बरेली: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में ब्लास्ट 1 शख्स की मौत
बरेली: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में ब्लास्ट 1 शख्स की मौत
Bareilly News: बरेली के कलेक्टर शिवाकांत द्विवेदी ने बताया की चार्जिंग स्टेशन पर कंप्रेसर या किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से ब्लास्ट होने की सूचनाप मिली है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा दो अन्य घायल हो गए हैं. DM ने मामले की छानबीन करने की बात कही है.
हाइलाइट्सइलेक्ट्रिक बस में धमाका होने से चार्जिंग स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गयाबरेली के कलेक्टर और एसएसपी ने घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया कलेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, ताकि वजह का पता चल सके
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वली खबर सामने आई है. यहां चार्जिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक बस में जोरदार धमाका हो गया. इसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलेक्ट्रिक बस में धमाका किन वजहों से हुई अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. मामले की छानबीन की जा रही है, ताकि असरली कारणों क पता चल सके.
जानकारी के अनुसार, चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में धमाके की यह घटना बरेली के किला थाना क्षेत्र की है. इलेक्ट्रिक बस इसी इलाके में एक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज में लगी हुई थी. उसी वक्त बस में अचानक से धमाका हो गया. इसकी चपेट में आने से जहां एक शख्स की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. बस में धमाके से घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
बस में धमाके की सूचना मिलने के बाद मौके पर जिलाधिकारी, SSP, SP सिटी समेत अन्य उच्चाधिकारी पहुंच गए. घटनास्थल का मौका-मुआयना भी किया गया. बरेली के कलेक्टर ने इलेक्ट्रिक बस में विस्फोट की वजहों के बारे में जानकारी दी है. इस पूरे घटनाक्रम पर बरेली के कलेक्टर शिवाकांत द्विवेदी ने बताया की चार्जिंग स्टेशन पर कंप्रेसर या किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से ब्लास्ट होने की सूचनाप मिली है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा दो अन्य घायल हो गए हैं. नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bareilly news, Electric Bus, National NewsFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 14:37 IST