गर्लफ्रेंड ने किया ब्लैकमेल तो शख्स ने उठाया ऐसा कदम जानकर पुलिस भी गई चौंक
गर्लफ्रेंड ने किया ब्लैकमेल तो शख्स ने उठाया ऐसा कदम जानकर पुलिस भी गई चौंक
Kidnap News: एक शख्स को उसकी गर्लफ्रेंड ने आपत्तिजनक तस्वीरों के सहारे ब्लैकमेल किया तो उसने उसे पैसे देने के लिए एक अपराध को अंजाम दिया. मुंबई के इस शख्स ने अपनी ही भतीजे को किडनैप कर लिया.
आगरा. अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा अंतरंग निजी तस्वीरों से ब्लैकमेल किए जाने पर मुंबई के एक रिसर्च डेटा विश्लेषक ने गुजरात में अपने आठ साल के भतीजे का अपहरण कर लिया. उसने लड़के के परिवार वालों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी, ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड से आपत्तिजनक तस्वीरें खरीद सके. पुलिस के मुताबिक 26 साल के शाहबाज खान को शुक्रवार शाम को आगरा के जगदीशपुरा इलाके से यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया. उसकी लोकेशन को ट्रेस किया किया और गुजरात पुलिस ने उसे शेयर किया. एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जब हमने उसे गिरफ्तार किया, तब शाहबाज मुंबई भागने की योजना बना रहा था.
यूपी एसटीएफ ने बताया कि उसे हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है. उसके साथी उमर और सऊद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान शाहबाज ने अपने दो साथियों के साथ अपहरण की योजना बनाने की बात कबूल की. क्योंकि उसे अपनी गर्लफ्रेंड से धमकियां मिल रही थीं, जिसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें जारी न करने के बदले में पैसे मांगे थे. लड़के के पिता आदिल शेख, वलसाड के वापी के निवासी हैं और सऊदी अरब में इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं. सोमवार को गुजरात में एक शादी में शामिल होने के दौरान आदिल के बेटे अफाक को शाहबाज ने अगवा कर लिया.
साइकिल के बहाने भतीजे को कार में बिठाया
पुलिस ने बताया कि शाहबाज ने अफाक को साइकिल देने का वादा करके कार में बैठाया. कार में सवार होने के बाद शाहबाज और उसके साथियों ने लड़के का तब तक गला घोंटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. उसे मरा हुआ मानकर वे उसे नदी किनारे छोड़ गए. हालांकि, अफाक को कुछ ही देर बाद होश आ गया और उसने अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, जिससे पुलिस को उसका पता लगाने में मदद मिली. बाद में लड़के ने जांचकर्ताओं को बताया कि मेरे चाचा मुझे यह कहकर ले गए थे कि वे मुझे साइकिल दिलवाएंगे. अविवाहित शाहबाज ने अफाक को निशाना बनाने के लिए शादी में हिस्सा लिया, क्योंकि उसे पता था कि उसके पिता विदेश में रहते हैं और फिरौती की मांग को पूरा करने की आर्थिक क्षमता रखते हैं.
Korea Plane Crash : मौत को पहले ही भांप गया था शख्स, प्लेन से भेजा ऐसा मैसेज, पढ़कर सबके उड़ गए होश
रिश्तेदार की कार उधार ली
मुंबई में रिसर्च डेटा एनालिस्ट शाहबाज ने झूठे बहाने से अपराध के लिए एक रिश्तेदार की कार उधार ली और उमर और सऊद को उनकी मदद के लिए 5-5 लाख रुपये देने का वादा किया. बचाव कार्य में देरी करने के लिए उसने अफाक की दादी का मोबाइल फोन बंद कर दिया और शुरू में लापता लड़के की तलाश में मदद करने का नाटक किया. हालांकि, पुलिस द्वारा अफाक को बचाए जाने के बाद वह ट्रेन से मथुरा और फिर आगरा भाग गया. गुरुवार को गुजरात पुलिस ने यूपी एसटीएफ को शाहबाज की लोकेशन के बारे में सूचित किया. एसटीएफ इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा और हुकुम सिंह ने अगले दिन उसे आगरा में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने खुलासा किया कि शाहबाज ने फिरौती के लिए कॉल करने के लिए फर्जी आईडी से पंजीकृत तीन सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था.
Tags: Mumbai crime, Mumbai Crime News, UP STFFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 17:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed