भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड: NIA ने जांच तेज की आरोपियों का सुराग देने वालों को मिलेगी बड़ी इनामी राशि

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता प्रवीण नेत्तारु की हत्या के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति इस कांड के चार आरोपियों के ठिकाने के बारे में सुराग देगा, उसे नकद ईनाम दिया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड: NIA ने जांच तेज की आरोपियों का सुराग देने वालों को मिलेगी बड़ी इनामी राशि
मेंगलुरु: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता प्रवीण नेत्तारु की हत्या के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति इस कांड के चार आरोपियों के ठिकाने के बारे में सुराग देगा, उसे नकद ईनाम दिया जाएगा. एनआईए पिछले दो महीने से इस मामले की जांच कर रही है लेकिन वह इन चारों आरोपियों का पता नहीं लगा पायी है. चारों प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य हैं. मोहम्मद मुस्तफा बेल्लारे और तुफैल मडिकेरी के बारे में सुराग देने पर पांच लाख रुपये के नकद इनाम तथा उमर फारूक सुल्लिया एवं अबूबक्केर सिद्दिकी बेल्लारे के बारे में सुराग देने पर दो लाख रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की गयी है. एजेंसी द्वारा जारी किये गये पोस्टर के अनुसार लोगों से एनआईए के बेंगलुरु कार्यालय में आरोपियों के बारे में सुराग देने का अनुरोध किया गया है. National Investigating Agency (NIA) has announced a cash reward for those who will provide information about four banned PFI members wanted in Praveen Nettaru (BJP Yuva morcha worker) murder case. pic.twitter.com/Bc47AM51cD — ANI (@ANI) November 2, 2022 ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने झुग्गीवासियों को दी घर की सौगात, 3024 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबियां दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लिया तालुका के बेल्लारे में 26 जुलाई की रात को हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भाजयुमो के नेता नेत्तारु की हत्या कर दी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बीजेपी युवा कार्यकर्ता की हत्या पर दुख व्यक्त किया था और आश्वासन दिया था कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा. बोम्मई ने ट्विटर पर कहा था कि वह दक्षिण कन्नड़ के सुलिया से पार्टी कार्यकर्ता प्रवीण नेतरू की बर्बर हत्या की निंदा करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Karnatka, NIA, PFIFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 18:35 IST