पश्चिम बंगाल हिंसा: बीजेपी में आक्रोश राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई जांच समिति
पश्चिम बंगाल हिंसा: बीजेपी में आक्रोश राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई जांच समिति
Political News: पश्चिम बंगाल में बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ नाबन्ना चलो अभियान चला रही है. इस अभियान के बीच उसके कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. बीजेपी इन हमलों को लेकर चिंतित और आक्रोशित है. अब इस हिंसा की जांच के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 5-सदस्यीय समिति का गठन किया है.
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही. बीजेपी के राज्य सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे नाबन्ना चलो अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए. इस हिंसा के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति पश्चिम बंगाल में हिंसा की जगहों पर जाएगी और सूचनाएं एकत्रित करेगी. इसके बाद यह समिति पार्टी को पूरी रिपोर्ट देगी.
पांच सदस्यीय समिति में उत्तर प्रदेश संयोजक और राज्यसभा सांसद बृजलाल, लोकसभा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी, राज्यसभा सांसद समीर उराव और सुनील जाखड़ शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 22:58 IST