BJP MLC ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने से क्‍यों किया इनकार जानें पटना पुलिस ने क्‍या उठाया कदम

बीजेपी एमएलसी का ब्रेथ एनालाइजर टेस्‍ट कराने से इनकार करने और पटना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई करने से कई सवाल उठने लगे हैं. सवाल उठने के बाद पटना पुलिस ने भाजपा के विधानपार्षद का सैंपल टेस्‍ट के लिए अस्‍पताल भेजने की बात कही है.

BJP MLC ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने से क्‍यों किया इनकार जानें पटना पुलिस ने क्‍या उठाया कदम
पटना. भाजपा के एमएलसी देवेश कुमार का वायरल वीडियो पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. पटना के आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन अटल पथ पर सड़क दुर्घटना के बाद भाजपा एमएलसी देवेश कुमार के साथ कुछ युवकों की कहासुनी का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में युवक आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा एमएलसी देवेश कुमार शराब के नशे में धुत हैं और बॉडीगार्ड साथ रहने के कारण धौंस दिखाने में लगे हैं. घटना 7 जुलाई रात 1:15 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, न्यूज़ 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस संबंध में पटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगे हैं. एमएलसी की जांच के मामले में लापरवाही पर घिरी पटना पुलिस के एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लों का बयान सामने आया है. एसएसपी ढिल्लों ने बताया है कि भाजपा एमएलसी के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, लेकिन उन्होंने ब्रेथ एनालाइजर जांच कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्हें पीएमसीएच भेजा गया जहां खून और पेशाब के सैंपल टेस्ट के लिए दिए गए हैं. एसएसपी की मानें तो जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रारंभिक जांच में शराब के सेवन की पुष्टि नहीं हुई और इसलिए उन्हें निजी मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया गया. यह था मामला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के पीछे स्‍कॉर्पियो चालक ने गाड़ी से टक्कर मार दी थी. इसके बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और चालक डॉक्टर संजय चौधरी को हिरासत में ले लिया था. चालक संजय चौधरी के शराब पीने की पुष्टि भी हो गई और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. थोड़ी देर में वहां मिलने के लिए भाजपा एमएलसी देवेश कुमार पहुंच गए. बताया जाता है कि उसी दौरान एमएलसी के नशे में होने के संदेह पर ब्रेथ एनेलाइजर से जांच  के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. हालांकि, पुलिस ने उनका ब्लड और यूरिन सैंपल टेस्‍ट के लिए लिया है. क्या ब्रेथ एनालाइजर से जांच एच्छिक है? गिरफ्तार संजय चौधरी को कोर्ट में  उपस्थित कराया गया था, जहां जुर्माने की राशि और सुनने के बाद उन्हें रिहा किया गया. पटना पुलिस का यह भी दावा है क भाजपा एमएलसी द्वारा दिए गए ब्लड और यूरीन  जांच की रिपोर्ट आने की कोई समय सीमा नहीं है और अगले तीन-चार दिनों में रिपोर्ट नहीं आती है तो फिर एफएसएल को इस पूरे मामले को लेकर पत्र लिखा जाएगा. दरअसल पटना पुलिस की मानें तो भाजपा एमएलसी ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने से मना कर दिया था. इसलिए उनकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच नहीं कराई गई, लेकिन अगर पटना पुलिस के दलील को सही मान लें तो क्या पटना पुलिस सभी मामलों में ऐसा करती है? अगर कोई ब्रेथ एनालाइजर से जांच नहीं कराए तो क्या वह मान लेती हैं? ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 12:02 IST