गोभी की खेती पर क्यों मचा घमासान शशि थरूर भी कूदे कहां से उठा विवाद
Ghobhi Ki Kheti Row; Shashi Tharoor: असम मंत्री अशोक सिंघल की गोभी खेती वाली पोस्ट ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 1989 के भागलपुर दंगों से जोड़ते हुए सवाल उठाए. मामला तब और गरमा गया जब एक यूजर ने शशि थरूर को टैग कर उनकी प्रतिक्रिया मांगी. थरूर ने कहा कि न हिंदू धर्म और न भारतीय राष्ट्रवाद किसी भी तरह की हिंसा या नरसंहार को उचित ठहराता है.