बिहार से 500 JDU ने बताया दिल्ली चुनाव का प्लानकेजरीवाल को जमकर सुनाया

दिल्ली के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज जद-यू ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. जद-यू के संजय झा और ललन सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया है.

बिहार से 500 JDU ने बताया दिल्ली चुनाव का प्लानकेजरीवाल को जमकर सुनाया
नई दिल्ली. जनता दल (यूनाइटेड) ने एक प्रेस ब्रीफिंग करके दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की है. जद-यू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक प्रेस ब्रीफिंग में अरविंद केजरीवाल के बिहार के लोगो के ‘खिलाफ’ बयान का वीडियो दिखाया. जिसमें केजरीवाल ये कहते सुने गए कि बिहार से एक आदमी 500 रुपये लेकर आता है और फ्री में इलाज कराकर चला जाता है. जद-यू के संजय झा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बिहार और पूर्वांचल के लोगों के प्रति भावना को ये वीडियो दिखाता है. कोरोना काल में कैसे बसों में भरकर लोगो को बॉर्डर पर भेजा गया, वो हम सबने देखा है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि वास्तव में केजरीवाल को किसी से कोई प्रेम नहीं, केजरीवाल मौकापरस्त हैं. ललन सिंह ने कहा कि जैसा मौका वैसी केजरीवाल की चादर. केजरीवाल हिपोक्रेट्स हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की राजनीति में कोई ट्रेनिंग नहीं है. केजरीवाल ने भ्रष्टाचार की यात्रा की है. पूर्वांचल और बिहार के लोगों के प्रति प्रेम पर केजरीवाल पर जद-यू ने निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल से बड़ा पूर्वांचली विरोधी कोई नहीं है. इस वीडियो को लेकर जद-यू पूरे दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ अभियान चलाएगी. केजरीवाल का आरोप झूठा ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी पर पूर्वांचली और बिहार के लोगों का नाम कटाने का केजरीवाल का आरोप झूठा है. केजरीवाल ने दिल्ली की दुर्दशा कर दी है, रेवड़ी बांट रहे हैं. जद-यू ने कहा कि दिल्ली से केजरीवाल की विदाई तय है. ललन सिंह ने कहा कि अंबेडकर पर नीतीश कुमार को केजरीवाल ने पत्र लिखा है. नीतीश कुमार को केजरीवाल से नैतिकता सीखने की जरूरत नहीं है. अंबेडकर को कितना जानते है केजरीवाल, अन्ना हजारे को तो पहचाना नहीं, डॉ. अंबेडकर को कितना जानेंगे. Delhi AQI News: दिल्लीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए साल और क्रिसमस पर अब खूब करो मौज, हट गया इन चीजों से बैन दिल्ली के गांवों की हालत बिहार से भी खराब वहीं संजय झा ने सवाल उठाया कि आज तक किसी एक दलित को केजरीवाल ने राज्यसभा में भेजा है? केजरीवाल के सोशल मीडिया के नवरत्न में एक भी पिछड़ा और दलित नहीं है. झा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के साथ जद-यू चुनाव लड़ेगी. इसके लिए बीजेपी से बातचीत चल रही है. संजय झा ने कहा कि बिहार और पूर्वांचल के लोग दिल्ली में जहां रहते हैं, वो बिहार के गांव से भी खराब हैं. Tags: Arvind kejriwal, BJP, JDU newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 19:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed