दुबई से चलता था ₹1700000000 का धंधा ED की हुई इंट्री और जो मिला

BIG SCAM: अगर आप भी जल्दी अमीर बनने की होड़ में लगे हैं तो सावधान रहे. इंटरनेट पर फ्रॉड लोगों की भरमार है, जिनकी नजर आपके बैंक खातों पर रहती है. ये आपको कम समय में ज्यादा मुनाफा का वादा तो करते हैं, साथ आपको कार और विदेश के टूर का झांसा देते हैं और फिर आपके पैसे लेकर फुर्र हो जाते हैं. चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये धंधे विदेश की धरती से फल फूल रही होती हैं. अभी ईडी ने एक ऐसे है स्कैम का खुलासा किया है और 170 करोड़ की कंपनी के पैसों को सीज किया है.

दुबई से चलता था ₹1700000000 का धंधा ED की हुई इंट्री और जो मिला