पूछताछ के लिए बुलाया थाने पुलिस ने कहा अपनी दाढ़ी नोचो वीडियो वायरल हुआ तो

ऐसा आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने को मजबूर किया, हालांकि वीडियो में कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मांडल के विधायक उदय लाल भडाणा ने पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की.

पूछताछ के लिए बुलाया थाने पुलिस ने कहा अपनी दाढ़ी नोचो वीडियो वायरल हुआ तो
जयपुर. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति को अपनी दाढ़ी के बाल नोचने के लिए मजबूर करने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मामले से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसमें सुरेश गुर्जर नाम का व्यक्ति अपनी दाढ़ी के बाल नोचता नजर आ रहा है. ऐसा आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने को मजबूर किया, हालांकि वीडियो में कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मांडल के विधायक उदय लाल भडाणा ने पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रताप नगर थाने के प्रभारी सुगन सिंह, एएसआई महेंद्र खोजी और कांस्टेबल बनवारी लाल को निलंबित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान परेशान करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सुरेश गुर्जर को पुलिस ने आठ मई को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया था. विधायक भडाणा ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. Tags: Rajasthan news, Rajasthan police, Viral newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 24:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed