ड्रिलिंग होने वाली है वॉट्सऐप पर आया एक मैसेज और सोसायटी में छिड़ गई जंग

Bengaluru Viral News: बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी सोसायटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर हो रही बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसके बाद ये हास्य से भरपूर बातचीत काफी वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके काफी मजे ले रहे हैं.

ड्रिलिंग होने वाली है वॉट्सऐप पर आया एक मैसेज और सोसायटी में छिड़ गई जंग
बेंगलुरु. बेंगलुरु के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी सोसायटी के व्हाट्सऐप ग्रुप के स्क्रीनशॉट शेयर किए. इसमें जमकर ड्रामा और आरोप- प्रत्यारोप से भरपूर बातचीत, हंसी का एक खजाना है. जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. X पर पोस्ट की एक सीरीज में अतीक कुडची ने अपनी हाउसिंग सोसायटी के व्हाट्सऐप ग्रुप में विचित्र बातचीत की झलकियां शेयर कीं. अब वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में वो बातचीत है, जो सभ्यता और हास्य के बीच एक सही संतुलन बनाती है. क्योंकि वे दिखाते हैं कि निवासी ड्रिलिंग और शोर जैसे मुद्दों पर कैसे बातचीत करते हैं. अतीक द्वारा शेयर किया गया पहला स्क्रीनशॉट सहज रूप से शुरू हुआ, जिसमें एक फ्लैट मालिक ने व्हाट्सऐप ग्रुप को सूचना दिया कि ‘G 803 में मामूली ड्रिलिंग का काम चल रहा है. यह 10 मिनट तक जारी रहेगा. कृपया हमारे साथ धैर्य रखें.’ इसके बाद उस पर प्रतिक्रियाओं की एक सीरीज आई जो हास्यपूर्ण बातचीत में बदल गई. एक पड़ोसी ने तुरंत जवाब दिया कि ‘मैं एक मीटिंग में हूं. आप पहले से बता सकते थे.’ जिस पर मूल पोस्ट करने वाले ने माफी मांगते हुए साफ किया कि ‘लाइटिंग वाला अभी आया था. मुझे खुद भी समय की सटीक जानकारी नहीं थी. असुविधा के लिए क्षमा करें.’ ड्रिलिंग में कुल 95 सेकेंड लगा बहरहाल सबसे बड़ी बात बाद में आई कि ‘जी 803 में ड्रिल का काम खत्म हो गया…कुल ड्रिल का समय 95 सेकंड था. आपके धैर्य के लिए धन्यवाद. हम कल 4 कीलों के लिए एक और ड्रिल सेशन कर सकते हैं जिसमें 90 सेकंड और लगेंगे… पहले से सूचित कर दूंगा.’ अतीक ने स्क्रीनशॉट को कैप्शन दिया कि “मेरी सोसायटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर चल रहा ड्रामा मुझे दिन भर काम करने में मदद करता है.’ इंटरनेट पर इस मजाकिया अंदाज में खूब मजाक किया गया. एक यूजर ने चुटकी ली कि ‘क्या आप लोग छींकने की अनुमति लेते हैं?’ CM सर! इस केस में हाथ मत डालिए, नहीं तो आपका हाथ जल जाएगा…जब IPS किशोर कुणाल ने दे डाली थी एक मुख्यमंत्री को चुनौती! सोसायटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर जमकर ड्रामा एक निजी किस्सा शेयर करते हुए, एक यूजर ने लिखा कि हमारी सोसायटी में दीवार की ड्रिलिंग को लेकर दो फ्लैट मालिकों के बीच 8 महीने तक व्हाट्सऐप युद्ध चला. एक यूजर ने कहा कि निवासियों के ग्रुप में इस तरह के सभ्य और सटीक अपडेट शायद ही कभी देखने को मिलते हैं. अतीक कुडची के स्क्रीनशॉट ने न केवल इंटरनेट का मनोरंजन किया है, बल्कि शहरी जीवन की विचित्रताओं को भी उजागर किया है. चाहे वह ड्रिल का समय हो या तीखी बहस, ऐसा लगता है कि सोसायटी के व्हाट्सऐप ग्रुप ही वह जगह हैं, जहां असली ड्रामा होता है. Tags: Bengaluru City, Bengaluru NewsFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 18:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed