मेरे घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल करता था पार्थ चटर्जी- अर्पिता मुखर्जी का दावा

Bengal SSC Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया है कि टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जी उनके घर में पैसे जमा करते थे और इसे "मिनी-बैंक" की तरह इस्तेमाल करते थे.  अर्पिता मुखर्जी ने जांच एजेंसी को बताया है कि सारा पैसा एक कमरे में रखा जाता था, जिसमें केवल पार्थ चटर्जी और उनके लोग ही प्रवेश करते थे.

मेरे घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल करता था पार्थ चटर्जी- अर्पिता मुखर्जी का दावा
हाइलाइट्ससारा पैसा एक कमरे में रखा जाता था- अर्पिता मुखर्जी 'कमरें में केवल पार्थ चटर्जी और उनके लोग ही प्रवेश करते थे'पार्थ ने दूसरी महिला के घर को मिनी-बैंक के रूप में इस्तेमाल किया कोलकाता: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने कथित तौर पर दावा किया है कि टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जी उनके घर में पैसे जमा करते थे और इसे “मिनी-बैंक” की तरह इस्तेमाल करते थे. एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि अर्पिता मुखर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया है कि “सारा पैसा एक कमरे में रखा जाता था, जिसमें केवल पार्थ चटर्जी और उनके लोग ही प्रवेश करते थे.” सूत्रों ने यह भी कहा कि अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया है कि मंत्री हर हफ्ते या हर 10 दिन में उनके घर पर आते थे. पार्थ ने मेरे घर और दूसरी महिला के घर को मिनी-बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. वह दूसरी महिला भी उनकी करीबी दोस्त है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Mamata Banerjee, TMC, Trending newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 18:00 IST