बंगाल: मंत्री पार्थ चटर्जी को एयर एम्बुलेंस से एम्स भुवनेश्वर ले जाएगी ED कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

Partha Chatterjee: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार तड़के ‘एयर एम्बुलेंस’ से एम्स भुवनेश्वर ले जाने का रविवार को निर्देश दिया है. दरअसल चटर्जी को कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल भेजने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए ईडी ने हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी.

बंगाल: मंत्री पार्थ चटर्जी को एयर एम्बुलेंस से एम्स भुवनेश्वर ले जाएगी ED कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
हाइलाइट्सनिचली अदालत के फैसले को ईडी ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौतीहाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को दिया एम्स भुवनेश्वर ले जाने का निर्देशपार्थ चटर्जी को कोलकाता के सरकारी अस्पताल में कराया गया था भर्ती कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को स्कूल नौकरी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को सोमवार तड़के ‘एयर एम्बुलेंस’ से एम्स भुवनेश्वर ले जाने का रविवार को निर्देश दिया. अदालत ने निर्देश दिया कि मंत्री को सोमवार शाम चार बजे डिजिटल तरीके से कोलकाता की एक विशेष ईडी अदालत में पेश किया जाए. न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने निर्देश दिया, ‘‘जांच एजेंसी को आरोपी को 25 जुलाई, 2022 को सुबह ‘एयर एम्बुलेंस’ द्वारा एम्स, भुवनेश्वर ले जाने का निर्देश दिया जाता है.’’ चटर्जी के बीमार होने के बारे में वकीलों के दावे के बाद उन्हें राजकीय एसएसकेएम अस्पताल भेजने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए ईडी द्वारा दायर एक पुनरीक्षण याचिका पर दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति चौधरी ने निर्देश दिया कि एम्स, भुवनेश्वर प्रशासन आरोपी की कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेस्पिरेटरी मेडिसींस और एंडोक्रायनोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय जांच कराये. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने बैंकशैल अदालत के आदेश को चुनौती दी थी जिसमें निर्देश दिया गया था कि चटर्जी को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जाए. ईडी ने यह भी दावा किया है कि निचली अदालत व्यक्ति के पर्याप्त इलाज का निर्देश दे सकती है लेकिन इस तरह विशिष्ट स्थान पर भेजने का आदेश नहीं दे सकती है. ईडी के वकील ने दावा किया है कि चटर्जी राज्य के वरिष्ठ मंत्री हैं और प्रभावशाली शख्स हैं जिन्हें इस तरह से सरकारी अस्पताल में नहीं रखा जाना चाहिए. ईडी ने सुझाव दिया कि चटर्जी का एम्स में इलाज किया जा सकता है जिसके पास उनके स्वास्थ्य के देखभाल के लिए बेहतर बुनियादी ढाचा है. चटर्जी के वकील ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उनका एसएसकेएम अस्पताल में उचित इलाज किया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने स्कूल शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले के संबंध में चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार किया था। उन्होंने शाम में बैचेनी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Mamata Banerjee, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 23:51 IST