2 भाइयों का छोटा सा ये बिजनेस किसानों के लिए वरदान कराता है 25 लाख की इनकम
2 भाइयों का छोटा सा ये बिजनेस किसानों के लिए वरदान कराता है 25 लाख की इनकम
Karnataka News: आनंद और गोविंदा टिकाऊ और जंगमुक्त हंसिया बनाकर किसानों के बीच लोकप्रिय हैं. उनके हथियार न केवल स्थानीय बल्कि महाराष्ट्र के किसान भी खरीदते हैं. यह कला उन्हें सालाना 25-26 लाख की आय देती है.
बेलगाम जिले के अथानी तालुक के सांबरगी गांव में रहने वाले आनंद लोहारा और गोविंदा लोहारा अपनी वेल्डिंग वर्क्स की दुकान के लिए मशहूर हैं. उनके बनाए हुए हंसिए की मांग इतनी अधिक है कि न केवल बेलगावी और आसपास के जिलों के किसान, बल्कि महाराष्ट्र के किसान भी उनके पास खरीदारी के लिए आते हैं. उनके हथियारों की खासियत यह है कि वे न तो जंग लगते हैं और न ही टूटते हैं.
किसानों की जरूरतों को समझने की कला
इन भाइयों की दुकान “श्री चंद्रगिरि वेल्डिंग वर्क्स” गांव के बीचों-बीच स्थित है. यहां हमेशा भट्ठी में गरम लोहे को पीटकर हथियार बनाने का काम चलता रहता है. एक तरफ ये भाई लोहे को आकार देकर मजबूत हथियार बनाते हैं, तो दूसरी तरफ किसान अपनी जरूरत के हिसाब से हंसिए खरीदने के लिए इंतजार करते रहते हैं.
गन्ना उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका
बेलगाम जिला, जो गन्ना उत्पादन में राज्य में दूसरे स्थान पर है, यहां के किसानों को गन्ना काटने के लिए धारदार और टिकाऊ हथियारों की जरूरत होती है. आनंद और गोविंदा लोहार ने इस जरूरत को समझते हुए गन्ना कटाई के लिए विशेष प्रकार के हंसिए बनाने में महारत हासिल कर ली है.
महाराष्ट्र के किसानों की पसंद
इन भाइयों द्वारा बनाए गए हथियार सिर्फ स्थानीय किसानों तक सीमित नहीं हैं. महाराष्ट्र से भी कई किसान यहां आकर उनके बनाए हंसिए और अन्य कृषि उपकरण खरीदते हैं. उनके हथियारों की सबसे बड़ी खासियत है उनकी मजबूती और टिकाऊपन. अन्य हथियारों के मुकाबले इन पर जंग नहीं लगता और यह जल्दी टूटते भी नहीं.
उच्च गुणवत्ता और बेहतर कमाई
इन भाइयों के बनाए हंसिए 800 रुपये से लेकर 9,000 रुपये तक के दाम में उपलब्ध हैं. हर साल इनकी हंसिया बनाने की कला से वे करीब 25-26 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं. उनकी कला और मेहनत ने न केवल उनकी पहचान बनाई है, बल्कि उनके व्यवसाय को एक नई ऊंचाई दी है.
Tags: Karnataka, Kisan, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed