आंगन में अचानक से धंस गई जमीन बाल-बाल बचे लोग टिस्को पर लग रहे गंभीर आरोप
आंगन में अचानक से धंस गई जमीन बाल-बाल बचे लोग टिस्को पर लग रहे गंभीर आरोप
Dhanbad News: स्थानीय निवासी ने बताया कि पहले भी इस इलाके में ऐसी 3 से 4 घटनाएं हो चुकी हैं. मौलाना अब्दुल कलाम स्कूल में दो बार गोफ बनने की घटना घट चुकी है. जब भी हादसे होते हैं, टाटा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति कर चली जाती है.
संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले के सिजुआ भद्रीचक में अनोखी घटना घटी है. यहां के स्थानीय निवासी मकसूद आलम के घर के आंगन में अचानक से जमीन धंस गई और गोफ बन गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गए. अचानक हुई इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद पीड़ित और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मकसूद आलम यहां के रैयत हैं. उनकी अपनी जमीन पर आवास है, जहां भू धसान के साथ गोफ बना है. पास में ही टाटा जामाडोबा टिस्को भेलाटांड कोलियरी है, जहां कोयला खदान है.
कोलियरी में कई वर्षों से कोयला निकालने का काम चल रहा है. घटना के बाद से टाटा प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद मामले की सूचना टाटा प्रबंधन को दी गई. सूचना मिलने के बाद टाटा कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मशीनों के जरिए गोफ की भराई का काम प्रबंधन की ओर से किया गया. भुक्तभोगी मकसूद आलम ने बताया कि घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो देखा सामने गोफ बना हुआ है. तकरीबन 4 फीट का बना गोफ काफी गहरा था. घटना की सूचना टाटा प्रबंधन को दी गई, जिसके बाद गोफ को भरा गया.
भू धसान की सूचना मिलने पर टाटा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. (न्यूज 18 हिन्दी)
मकसूद ने बताया कि पहले भी इस इलाके में ऐसी 3 से 4 घटनाएं हो चुकी हैं. मौलाना अब्दुल कलाम स्कूल में दो बार गोफ बनने की घटना घट चुकी है. जब भी हादसे होते हैं, टाटा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति कर चली जाती है. टाटा कंपनी के द्वारा इलाके से कोयला निकालकर इसे खोखला कर दिया गया है. मकसूद ने कहा कि भविष्य में यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो उस हादसे के लिए टाटा प्रबंधन जिम्मेदार होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 07:13 IST