अध्यक्ष और सचिव का कार्यकाल बढ़ाने के लिए BCCI पहुंचा सुप्रीम कोर्ट याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की मांग

अध्यक्ष और सचिव का कार्यकाल बढ़ाने के लिए BCCI पहुंचा सुप्रीम कोर्ट याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की मांग
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने प्रेसिडेंट और सेक्रेट्री के कार्यकाल को बढ़ाने की अनुमति देने के लिए नियमों में संशोधन के लिए दाखिल याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. बीसीसीआई ने 2019 में अपने संविधान में संशोधन के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. याचिका में प्रेसिडेंट, सचिव और अन्य पदाधिकारियों के लिए ‘कूलिंग ऑफ’ पीरियड से संबंधित नियमों को बदलने की अनुमति मांगी है. साथ ही बीसीसीआई के संविधान में कुछ दूसरे संशोधनों की भी मांग की गई है. वहीं इस मामले पर भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि देखेंगे क्या मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है? यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर… ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 11:17 IST