हम सब हिंदू हैं धर्म परिवर्तन सभा में पुलिस के एक्शन से मचा हड़कंप

Bareilly News : बरेली से एक बार फिर धर्म परिवर्तन सभा की खबर सामने आई है. यहां के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिंह गौटिया के एक घर में प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा था. यहां बिना अनुमति के धार्मिक कार्यक्रम करने और धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

हम सब हिंदू हैं धर्म परिवर्तन सभा में पुलिस के एक्शन से मचा हड़कंप
बरेली. धर्म परिवर्तन की सभा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने बड़ा एक्‍शन लिया है. पुलिस ने पूछा कि इस धार्मिक आयोजन की आपने किसके अनुमति ली है, इस पर आयोजक चुप रह गए. पुलिस ने पूछा कि यह किस धर्म का आयोजन है और कौन से धर्म की किताबें हैं…; इस पर बताया कि ईसाई धर्म का आयोजन है और उससे जुड़ी किताबें यहां दी गईं हैं. इस पर पुलिस ने पूछा कि यहां मौजूद लोग किस धर्म से हैं. तो जवाब है कि हम सब हिंदू हैं. इस मामले की जानकारी मिलने पर स्‍थानीय हिंदू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी थी. दरअसल बजरंग दल और विश्‍व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्‍थानीय पुलिस को सूचना दी थी कि इलाके में हर रविवार को प्रार्थना सभा, परमेश्‍वर की आराधना और ऐसे ही नामों से भोले-भाले लोगों को आर्थिक लाभ का लालच और उनका ब्रेन वॉश करते हुए ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है. बरेली पुलिस ने बताया कि झाजू नगर में एक घर में कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश और बिना अनुमति के धार्मिक कार्यक्रम कराने की जानकारी पर कार्रवाई की गई है. हिंदू संगठन ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस एक घर में पहुँची थी. ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार की सभा में मौजूद थे हिंदू धर्म के लोग विश्‍व हिंदू परिषद के सर्वेश रस्‍तोगी, हिमांशु गंगवार, नेत्रपाल सिंह, महावीर सिंह, राहुल चौधरी और विवेक पंडित ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी थी. वहीं मौके से एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घर में लगातार ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार की सभा हो रही थीं और हैरानी की बात है कि इस सभा में पहुंचने वाले सभी लोग हिंदू थे. आपको बता दे कि पिछले दिनों भी ऐसा ही वीडियो सामने प्रेमनगर क्षेत्र से आया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पादरी के खिलाफ धर्मपरिवर्तन का मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा था. वहीं, डीएम ने जांच बैठा दी थी. इधर, एसएसपी ने भी एक टीम बनाई है जो धर्मपरिवर्तन मामलों की जांच कर रही है. ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें बांटी, प्रार्थना करा रहे थे लोग पुलिस ने बताया कि घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है. उस घर में कई लोग, महिलाएं, लड़कियां और छोटे बच्‍चों को ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें दी गईं थीं. लोगों ने बताया कि हर रविवार को सुबह 11 बजे से देर शाम तक आराधना का कार्यक्रम होता था. इसमें परमेश्‍वर के नाम पर लोगों को धर्म की बातें बताई जातीं थीं. Tags: Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Bareilly police, Christian conversion, Conversion case, Illegal Conversion, Police investigation, Religious conversion, UP policeFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 18:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed