यूपी में मारा गया बिहार का कुख्यात बदमाश सरकार ने रखा था लाखों का इनाम

यूपी एसटीएफ के मुताबिक इसी साल फरवरी महीने में 21 तारीख को जब बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रेड की थी तब निलेश ने अपने साथियों के साथ बिहार पुलिस की पार्टी पर अंधाधुंध फायर की थी और फरार हो गया था.

यूपी में मारा गया बिहार का कुख्यात बदमाश सरकार ने रखा था लाखों का इनाम
हाइलाइट्स बिहार का कुख्यात बदमाश निलेश राय को यूपी-बिहार के एसटीएफ यूनिट ने मार गिराया. निलेश राय मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला था. नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा एसटीएफ और बिहार STF के जॉइंट ऑपरेशन में बुधवार की देर रात को बिहार का कुख्यात बदमाश निलेश राय मारा गया.  बदमाशों और एसटीएफ के बीच यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुआ. एसटीएफ के मुताबिक बदमाश निलेश राय पर बिहार में सवा दो लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. यूपी एसटीएफ ने बताया कि गोली लगने के बाद निलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. कुख्यात अपराधी निलेश पर हत्या , लूट , डकैती और रंगदारी जैसे  16 गंभीर अपराध के मामले दर्ज थे. बुधवार की देर रात को रतनपुरी थाने की कल्याणपुर पुलिस चौकी पर नोएडा और बिहार की एसटीएफ टीम अपराधियों के बारे में जानकारी ले रही थी. तभी बुढ़ाना की तरफ से एक बाइक पर आते तीन युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वो पुलिस पर फायरिंग करते हुए खतौली-बुढ़ाना मार्ग की तरफ भागने लगे. इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो गांव इंचौड़ा के जंगल में उनकी बाइक फिसल गई और दो बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे बुढ़ाना सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के कुख्यात बदमाश निलेश राय के रूप में हुई है. यूपी एसटीएफ के मुताबिक इसी साल फरवरी महीने में 21 तारीख को जब बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रेड की थी तब निलेश ने अपने साथियों के साथ बिहार पुलिस की पार्टी पर अंधाधुंध फायर की थी और फरार हो गया था. जिसमे एक व्यक्ति को गोली लगी थी और गंभीर रूप से घायल हो गया था. बदमाश निलेश राय बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना क्षेत्र के बारो रामपुर गांव का रहने वाला था.  Tags: Bihar police, UP STFFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 07:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed