सावन माह में ट्रेंड में आईं भोले बाबा की ये 3D टी-शर्ट
सावन माह में ट्रेंड में आईं भोले बाबा की ये 3D टी-शर्ट
Sawan 2024: बरेली में सावन माह को शिवभक्त बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाते हैं. ऐसे में शिवभक्तों के लिए प्रभात नगर कॉलोनी में एक ही दुकान पर कांवड से संबंधित सामान मिल जाते हैं. इसबार दुकान पर 3D प्रिंटेड ट-शर्ट की मांग बढ़ गई है.
विकल्प कुदेशिया/बरेली: नाथ नगरी बरेली में श्रावण मास का एक महीना सावन कांवड़ियों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि देवों के देव महादेव की भक्ति में मग्न होकर हर साल लोग कांवड लेकर कछला से बरेली और बरेली से हरिद्वार एवं और कई-तीर्थ स्थलों पर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने जाते हैं.
3D डिजाइन की टी-सर्ट उपलब्ध
वहीं, कांवड यात्रा ले जाने के लिए उन्हें कई चीजों की आवश्यकता पड़ती है. जिनमें आदि देव महादेव की 3D डिजाइन की टी-सर्ट सबसे महत्वपूर्ण है. जिस पर दोनों तरफ जल राखने से लेकर इत्यादि समान रख सकते है. इसके अलावा जो कांवड उठाते हैं. वह भी विशेष प्रकार के भगवा वस्त्र धारण कर नेकर और कमीज धारण करके कांवड ले जाते हैं. इसके अलावा भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल झंडा और चुनरी भी लेकर जाते हैं. शिव भक्त शिव की नगरी बरेली से कांवड लेने जाते हैं.
यहां है सामानों का स्टॉट
वहीं, इन सब सामानों का स्टॉक बरेली के प्रेमनगर, प्रभात नगर कॉलोनी के पास लगने वाली एक दुकान पर मिलता है. जहां कांवड़ियों के लिए मिलने वाले सामानों में 3D प्रिंटेड ट-शर्ट, कुर्ता, नेकर और गमछे के साथ साथ झंडे, पैजामे और ब्रेसलेट्स भी मिल जाएंगे. कांवड़ियों के लिए लगने वाली यह दुकान सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है. वही इन सभी में 3D प्रिंटेड ट-शर्ट 100 रुपए से लेकर 150 रुपए तक , नेकर 60 रुपए से लेकर 120 रुपए तक, इसके अलावा यहां महादेव के झंडे 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक में कई वैरायटियों में उपलब्ध हैं.
कांवड़ियों के समान का स्टॉक लगाने वाले पियूष कुमार ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि इस बार कांवड़ियों के लिए उनकी दुकान पर कई नए-नए प्रकार के स्टॉक उपलब्ध है. जिनमे 3D प्रिंटेड, टी-शर्ट के साथ-साथ भगवान के नाम लिखे हुए ब्रेसलेट, कलावा , बैच और स्टीकर भी उपलब्ध हैं. जो कि मार्केट में काफी डिमांड है. वहीं, कांवड़ ले जाने वाले भक्तों को ये सामान लेना काफी पसंद है. उनकी दुकान से सभी शिव भक्त कांवड का सामान यहीं से खरीदते हैं.
जानें किस तरह का सामान कराते हैं उपलब्ध
कांवड के समान का स्टॉक रखने वाले पियूष कुमार ने बताया कि कांवड ले जाने के लिए जिन विशेष सामानों का उपयोग होता है. वह सब उनके स्टॉक में उपलब्ध है. इनमें 3D प्रिंटेड टी शर्ट, नेकर, पैजामा, कुर्ता, गमछा, महादेव के झंडे, त्रिशूल और भगवान के नाम लिखे हुए ब्रेसलेट और कलावा जैसे कई सामान वे अपने पास रखते हैं, जो की शिव भोले अपनी यात्रा के दौरान उपयोग मे लेते है.
दुकान आने वाले शिवभक्तों ने बताया
दुकान पर आए कांवड़ियों ने बताया कि कांवड ले जाने के लिए मिलने वाले हर तरह के समान यहां उपलब्ध है. इसके अलावा यह 3D प्रिंटेड टी-शर्ट भी काफी पसंद आ रही है. वह यहां काफी समय से कांवड़ ले जाने के लिए समान लेने आते हैं.
Tags: Local18, Raebareli News, Sawan Month, Sawan somvarFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 11:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed