योगी सरकार ने युवाओं के लिये खोला नौकरियों का पिटारा नकल माफिया पर कसा शिकंजा

CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विकास का नए आयाम दिये. युवाओं के लिये नौकरियों को पिटारा खोल दिया. यूपी पुलिस परीक्षा भर्ती दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती मानी जा रही है.

योगी सरकार ने युवाओं के लिये खोला नौकरियों का पिटारा नकल माफिया पर कसा शिकंजा
लखनऊः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है. युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. यूपी पुलिस भर्ती में 4.8M आवेदकों में से 60,244 कांस्टेबल्स का निष्पक्ष चयन करने की प्रक्रिया पूरी की. इससे युवाओं की उम्मीदों को नए पंख मिले हैं. इसके साथ ही औद्योगिक विकास ने भी रफ्तार पकड़ी है. प्रदेश में आर्थिक वृद्धि का नया अध्याय जुड़ गया है. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए भर्तियां निकालीं. इसमें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 हजार से अधिक लोगों का चयन हुआ. सीएम योगी के नेतृत्व में यह दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती मानी जा रही है. नकल माफिया पर सीएम योगी ने शिकंजा कसा है. प्रश्न पत्र से लेकर रिजल्ट तक खासी सतर्कता बरती गई. कड़ी सुरक्षा के साथ योगी सरकार ने भर्ती परीक्षा संपन्न कराई. इस दौरान हर एक्साम सेंटर पर पुलिस जवान तैनात रहे और नकल करने वालों पर भी रोक लगी. योगी सरकार ने औद्योगिक विकास को नए आयाम दिये हैं. 1333 करोड़ की प्रोत्साहन राशि और 4500 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए लेटर ऑफ कंफर्ट का वितरण हुआ. लखनऊ में 32 औद्योगिक इकाईयों को 1333 करोड़ की राशि वितरित की गई है. योगी सरकार ने साल 2017 से अब तक यूपी को आकर्षक बनाया है. नई पॉलिसी और सुरक्षा से यूपी की अर्थव्यवस्था को गति मिली है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद पर्यटन में विकास हुआ. जमीनों की कीमत भी बढ़ गई. इसके अलावा नदियों को संरक्षित करने के लिए भी योगी सरकार ने कदम उठाए. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की 56वीं कार्यकारी समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए 73.39 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. इन परियोजनाओं का उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण और सफाई के लिए कदम उठाना है. ये परियोजनाएं गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने और उसकी पारिस्थितिकी को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. Tags: CM Yogi Aditya Nath, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed