सरयू नदी में उफान से बाराबंकी के 550 घरों में भरा पानी हालात बेहद खराब
सरयू नदी में उफान से बाराबंकी के 550 घरों में भरा पानी हालात बेहद खराब
Flood in Barabanki: बाराबंकी में सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने से 2 तहसीलों के लगभग 15 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इन गांवों का दौरा कर डीएम ने 15 चौकियां स्थापित कराई है. जहां लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी जिले में सरयू नदी में आई बाढ़ से सैकड़ों गांव प्रभावित हैं, नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर और नीचे हो रहा है. सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से इस समय जिले की दो तहसीलों रामनगर और सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के लोग बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं.
बाढ़ प्रभावित के लिए बनाई गईं चौकियां
वहीं, बाढ़ प्रभावित लोगों को समुचित सुविधा माहिया कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद है. जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 15 बाढ़ चौकियां स्थापित की हैं. इस समय बाढ़ से कई गांव जलमग्न हो चुके हैं, जिससे सैकड़ों परिवारों के पास खाने और रहने की समस्या पैदा हो गई है. जिला प्रशासन ने इन सभी लोगों को चौकियों पर ठहरने के साथ ही सभी सुविधाएं दी हुई हैं, जो बाढ़ प्रभावित लोग अभी भी अपने घरों में रह रहे हैं, जिला प्रशासन उनको घर पर ही खाना और अन्य जरूरत की चीजें समय से पहुंचा रहा है.
बाढ़ प्रभावित गांवों का डीएम ने किया दौरा
बाराबंकी डीएम सत्येंद्र कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह सुबह से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि नेपाल देश में लगातार हो रही बारिश के चलते पिछले दो-तीन दिनों से सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के 20 सेंटीमीटर ऊपर था. हालांकि आज नदी का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे आ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रमुख रूप से हमारे दो तहसीलों रामनगर और सिरौलीगौसपुर बाढ़ से प्रभावित हैं.
550 घरों में पहुंचा सरयू का पानी
डीएम ने बताया इस समय 15 गांव ऐसे हैं, जिनमें 500 से 550 परिवारों के घरों में पानी पहुंच गया था. इन परिवारों में से काफी लोग बंधे पर आ गए थे, जिन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. कुछ परिवार अभी भी अपने घरों में रह रहे हैं, उन सभी लोगों को घरों पर ही खाना और अन्य जरूरत की चीज पहुंचाई जा रही हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 15 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं. जहां पर मेडिकल के साथ अन्य कैंप लगाए गए हैं, जिससे सभी सुविधाएं पहुंच रही हैं, सभी लोग संतुष्ट हैं. किसी को भी किसी प्रकार की कोई भी समस्याएं नहीं हो रही है.
Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Local18FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed