JNCU में इस दिन होगा छठवां दीक्षांत समारोह बेटियों का रहेगा दबदबा

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर में 24 सितंबर को छठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है. छठे दीक्षांत समारोह में 42 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलने वाला है. जिसमें 34 छात्राएं और 8 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा इस समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर के 23,342 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी.

JNCU में इस दिन होगा छठवां दीक्षांत समारोह बेटियों का रहेगा दबदबा
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर में 24 सितंबर को छठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है. इसकी अध्यक्षता स्वयं कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता की मानें तो यह पिछले सभी दीक्षांत समारोह से बेहद खास होगा. यह पहला दीक्षांत समारोह हाेगा जिसमें पीएचडी के प्रथम 2 उपाधि धारक शामिल होंगे. साथ ही छठवें दीक्षांत समारोह में बेटियों का दबदबा रहेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  के तौर पर कृषि वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. राम चेत चौधरी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी शामिल रहेंगी. इस बार छात्रा को मिलेगा कुलाधिपति पुरस्कार कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता है. लेकिन, सभी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले केवल एक विद्यार्थी को कुलाधिपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है की इस बड़े पुरस्कार के  जंतू विज्ञान से एमएससी करने वाली छात्रा आयुषी कुमारी सिंह का चयन हुआ है. 42 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि छठे दीक्षांत समारोह में 42 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलने वाला है. गोल्ड मेडल हासिल करने वालों में 34 छात्राएं और 8 छात्र हैं.  इसके अलावा इस समारोह में स्नातक के 19,448 और स्नातकोत्तर के 3,894 यानी कुल 23,342 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी. जिसमें छात्रों की संख्या 9,452 और छात्राओं की संख्या 13,890 है. Tags: Ballia news, Education, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 19:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed