यूपी में भेड़िया सियार बाघ अब पागल हुई लोमड़ी बुजुर्ग पर किया अटैक
यूपी में भेड़िया सियार बाघ अब पागल हुई लोमड़ी बुजुर्ग पर किया अटैक
UP News: यूपी में भेड़ियों के हमले से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. लगातार अलग-अगल जंगली जावनर रहाइशी इलाकों में लोगों पर हमले कर रहे हैं. अब बहराइच में एक लोमड़ी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया.
बहराइचः उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों के हमले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां पहले से ही भेड़िया, सियार, बाघ के हमलों से लोग परेशान हैं. अब लोमड़ी भी पागल हो गई है. बहराइच जनपद में सोमवार की शाम एक लोमड़ी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. दिन में घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पर पागल लोमड़ी आकर झपट पड़ी. उनके चेहरे पर नोंच दिया. भगाने के बाद भी लगातार हमलावर रही, तो लोगों ने लाठी डंडों से लोमड़ी पर अटैक कर दिया.
लोमड़ी के हमले की घटना बहराइच के रिशिया थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव की है. यहां एक बुजुर्ग शाम के समय घर के दरवाजे पर बैठे थे. अचानक कहीं से लोमड़ी आ धमकी और बुजुर्ग पर हमला कर दिया. चीख-पुकार मचते ही लोग इकट्ठा हुए और लोमड़ी पर हमला कर दिया. उसे लाठी-डंडों से इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. किसी ने घटना का वीडियो बना लिया. लोमड़ी के हमले से बुजुर्ग के चेहरे पर चोट के निशान हैं.
जनपद बहराइच में लगातार भेड़िये के हमले जारी है. बहराइच में पिछले 48 घंटे में आदमखोर भेड़िये ने 6 हमले किये. सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात भेड़िये ने अलग-अलग गांव में 3 हमले किये. पहला हमला रात 11 बजकर 40 मिनट पर हुआ. जिसमें 30 साल की महिला गुड़िया पर भेड़िये ने अटैक किया. दूसरा हमला रात 1 बजे हुआ जो 45 साल की मुकीमुन पर हुआ. तीसरा हमला नरकोटवा गांव में 6 साल के बच्चे पर हुआ. तीनों लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी महसी में कराया गया. उसके बाद सभी को मेडिकल कालेज बहराइच में भर्ती कराया गया है.
भेड़िया बहराइच इलाके में 11 लोगों को शिकार बना चुका है. 50 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है. घटना के बाद वन विभाग की अलग-अलग टीम सर्च अभियान चला रही हैं. आदमखोर भेड़िये की वजह से बहराइच के महसी में दहशत का माहौल है. हालांकि, वन विभाग अभी तक 5 भेड़िये को पिंजरे में कैद कर लिया है. वन विभाग 1 भेड़िये को न पकड़ने की बात कह रहा है. लगातार हो रहे भेड़िये के हमलों से लगता है कि महसी इलाके में भेड़ियों की संख्या 1 से अधिक हो सकती है.
Tags: Bahraich news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed