कार में लगी थी नीली-लाल बत्ती शख्स बोला- नायब तहसीलदार हूं फिर जो हुआ

Bahraich Latest News : बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के बलरामपुर मार्ग स्थित डीहा के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस की नजर प्राइवेट कार पर पड़ी. कार पर नीली-लाल बत्ती लगी हुई थी. पुलिस ने कार को ओवरटेक किया. प्राइवेट कार में बैठे शख्स ने कहा कि वह नायब तहसीलदार है. आइये जानते हैं आगे क्या हुआ?

कार में लगी थी नीली-लाल बत्ती शख्स बोला- नायब तहसीलदार हूं फिर जो हुआ
बहराइच. जनपद बहराइच में सीएम योगी के सख्ती का असर देखने को मिला है. नायब तहसीलदार की प्राइवेट गाड़ी पर लगी नीली लाल बत्ती का बहराइच ट्रैफिक पुलिस ने ढाई हजार का चालान काटा है. साथ ही बत्ती भी उतरवाई गई है. नायब तहसीलदार की गाड़ी को ओवरटेक करके कार्रवाई की गई, जिसका विडियो भी सामने आया है. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर को लेकर सख्त रुख अपनाया था. उन्होंने इसे खत्म करने का फरमान भी जारी किया था. उसी को लेकर प्रदेश की पुलिस अब एक्शन मूड में दिख रही है. इसकी बानगी बहराइच में देखने को मिली है. बहराइच के मोतीपुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार मोहम्मद अर्शलान बीती रात अपने परिवार के साथ बलरामपुर जा रहे थे. वह जैसे ही बहराइच से आगे बढ़े तो ट्रैफिक पुलिस की नजर उनके गाड़ी पर पड़ी. ट्रैफिक पुलिस ने देखा कि प्राइवेट गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगी हुई. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी रुकवाई और ढाई हजार का चालान काटा. साथ ही उनकी बत्ती भी उतरवा दी. नायब तहसीलदार मोहम्मद अर्शलान कई साल से अपने प्राइवेट गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे. अर्सलान जिले के मिहीपुरवा तहसील के नायब तहसीलदार पद पर तैनात हैं. मोहम्मद अपनी निजी गाड़ी नंबर- यूपी 32 एलपी 4641 पर नीली बत्ती लगाकर बलरामपुर की तरफ जा रहे थे. दरगाह थाना क्षेत्र के बलरामपुर मार्ग स्थित डीहा के पास जैसे ही पहुंचे तो वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की नजर नायब तहसीलदार की कार पड़ी. उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और ओवरटेक करके वाहन के नाम ढाई हजार का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. ट्रैफिक पुलिस ने सीएम के आदेश का हवाला दिया. Tags: Bahraich news, Bizarre news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed