OMG: गजब है UP का ये बुजुर्ग दाल-सब्जी नहीं रोटी-चावल के साथ खाता है ये चीज

OMG News: राम प्रवेश ने बताया कि सुबह उठते ही सबसे पहले ये खाली पेट चार चम्मच नीम का तेल पीते हैं. फिर दोपहर में खाने के वक्त चावल के साथ नीम के तेल में नमक मिलाकर खाते हैं.  फिर रात को रोटी के साथ तेल का सेवन करते हैं.

OMG: गजब है UP का ये बुजुर्ग दाल-सब्जी नहीं रोटी-चावल के साथ खाता है ये चीज
बहराइच: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के रहने वाले राम प्रवेश पिछले 25 सालों से रोटी और चावल के साथ सब्जी, दाल नहीं बल्कि नीम का तेल खाते आ रहे हैं. इनका कहना है कि इस नीम के तेल से इसके अनेक फायदे मिलते हैं. इनको ना किसी तरह की बीमारी है और ना ही शरीर में किसी तरीके का कोई इंफेक्शन. बस एक बार इन्होंने वैद्य के कहने पर नीम के तेल का सेवन शुरू कर दिया था. शुरुआत में इनको चार-पांच दिन दिक्कत हुई. क्योंकि नीम का तेल बहुत ही कड़वा होता है. लेकिन अब उनको खाने में बहुत अच्छा लगता है. इसके साथ ही यह नीम की पत्तियों का भी सेवन रोजाना करते हैं. राम प्रवेश ने बताया कि सुबह उठते ही सबसे पहले ये खाली पेट चार चम्मच नीम का तेल पीते हैं. फिर दोपहर में खाने के वक्त चावल के साथ नीम के तेल में नमक मिलाकर खाते हैं.  फिर रात को रोटी के साथ तेल का सेवन करते हैं. बाकि, इनके परिवार के सभी सदस्य दाल-सब्जी का सेवन करते हैं. ऐसे शुरू किया नीम के तेल का सेवन राम प्रवेश ने बताया कि एक बार वह एक दर्जी के पास कपड़े सिलवाने गए थे. उसी जगह पर भगवती नाम के एक वैद्य भी आए हुए थे. इस दौरान राम प्रवेश ने अपनी नाभि वैद्य को दिखाई. फिर उन्होंने नीम के तेल का सेवन करने के लिए कहा. तब से आज तक राम प्रवेश नीम के तेल का सेवन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- भेड़ियों के बाद अब यूपी के इस शहर में कुत्तों का आतंक, झुंड ने एक युवक पर किया हमला बता दें कि राम प्रवेश बहराइच में महसी क्षेत्र ग्राम गौरी शंकर पुरवा के रहने वाले है. ये एक किसान हैं, जो मुख्य रूप से मक्के व धान की खेती करते हैं. इन्होंने गाय भी पाल रखी है, जिसकी सेवा भी खुद ही करते हैं. Tags: Ajab ajab news, Bahraich news, Khabre jara hatke, Local18, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed