दुल्हन के घर पर थी बारात डीजे के गाने पर भिड़े बाराती-घराती 1 की मौत 2 घायल

UP News : डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अब एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

दुल्हन के घर पर थी बारात डीजे के गाने पर भिड़े बाराती-घराती 1 की मौत 2 घायल
आजमगढ़. यहां के तहबरपुर थाना क्षेत्र में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि इन्हीं 3 में से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इस पूरी घटना का कारण डीजे पर हुआ विवाद बताया जा रहा है. आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा से तहबरपुर के भुईधरपुर दलित बस्ती में को एक बारात गई हुई थी. जहां डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर कुछ बारातियों और घरातियों में विवाद होने लगा. बाराती व घराती पक्ष के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. इसके बाद डीजे संचालक अपना डीजे लेकर मौके से चला गया. इसके बाद कुछ नाराज बारातियों ने मिलकर प्‍लानिंग की और डीजे वाले के पीछे-पीछे गए. विवाद के शांत होने पर डीजे वाला वहां से दूर चला गया,,,,, इधर, डीजे वाले ने तहबरपुर बाजार में पहुंच कर अपनी गाड़ी रोक दिया. इसी बीच बाइक सवार छह बाराती भी लाठी डंडे के साथ पीछा करते हुए पहुंच गए और डीजे वालों पर हमला बोल दिया. इसके बाद बारातियों और डीजे वालों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें बाराती प्रदीप (28) की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही इस हमले में दिवस (21) व प्रमोद (20) घायल हो गए. सूचना पर तहबरपुर थाना पुलिस के साथ ही एसपी ग्रामीण व सीओ मौके पर पहुंच गए. शव को पोस्‍टमार्टम में भेजा, पूछताछ शुरू घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इन आरोपियों में रोहित, सनी, श्रेयांस हैं; जो डीजे बजाने वाले लोग हैं. वहीं, एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Tags: Azamgarh news, Azamgarh Police, Bizarre news, Hindi news india, OMG News, Today hindi news, Up hindi news, UP news, Up news in hindi, Up news today hindi, UP news updates, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 22:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed