UP के इन 16 जिलों में सैनिक स्कूल खोलने की हो गई तैयारी ऐसे मिलेगा एडमिशन

New Sainik schools open in UP: आजमगढ़ के अलावा प्रदेश के 16 जिलों में सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. आजमगढ़ के अलावा प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, बस्ती........

UP के इन 16 जिलों में सैनिक स्कूल खोलने की हो गई तैयारी ऐसे मिलेगा एडमिशन
रिपोर्ट- शुभेंद्र धर द्विवेदी आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सहित कई अन्य जिलों में सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए शासन की तरफ से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. सैनिक स्कूलों को खोले जाने की मांग काफी समय से चल रही थी जिसको लेकर शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. हालांकि, यह सैनिक स्कूल उन्ही स्कूलों में खोले जाएंगे जो पहले से संचालित हो रहे हैं. प्रदेश के स्कूल महानिदेशक द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिसे जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा. सैनिक स्कूल बनाने के लिए पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत कार्य किया जाएगा. पूर्व में संचालित विद्यालय को चिन्हित कर उसे सैनिक स्कूल के तर्ज पर तैयार कर संचालित किया जाएगा. स्कूल महानिदेशक ने कहा कि स्कूलों को पीपीपी मॉडल के तहत राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त अथवा निजी एनजीओ इत्यादि से संचालित हो रहे विद्यालयों को चिन्हित कर सैनिक स्कूल में परिवर्तित किया जा सकता है. विद्यालयों को सैनिक स्कूल में परिवर्तित करने के लिए सैनिक स्कूल सोसायटी एवं रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. मानकों के अनुसार इसका अनुमोदन भी सैनिक स्कूल सोसायटी के माध्यम से ही कराया जाएगा. अनुमोदन के पश्चात ही इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी. देश में केवल 33 सैनिक स्कूल हैं मौजूद वर्तमान में देश में कुल 33 सैनिक स्कूल मौजूद हैं. सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 का एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है. इनके लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है. परीक्षा का नाम AISSEE है. हर साल लाखों बच्चे कुछ हजार सीट के लिए इस परीक्षा में शामिल होते हैं. सैनिक स्कूल अपने सख्त डिसिप्लिन और गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए जाना जाता है. यह स्कूल छात्रों में नैतिक मूल्य, जिम्मेदारी और जरूरी कौशल पैदा करता है जिससे बच्चे आगे चलकर समाज में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकें. डिफेंस सर्विसेज की तैयारी में मदद ऐसे बच्चे जिनका सपना आर्म फोर्सज में अपना कैरियर बनाने का होता है उनके लिए सैनिक स्कूल सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं. सैनिक स्कूल में पढ़ने के बाद डिफेंस सेक्टर में अपना कैरियर बनाना उनके लिए बेहद आसान हो जाता है. यहां मिलने वाली कठोर ट्रेनिंग और डिफेंस वाले माहौल का अनुभव स्टूडेंट्स को रक्षा सेवा प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने में मदद करता है. आजमगढ़ समेत इन 16 जिलों को मिली स्वीकृति आजमगढ़ के अलावा प्रदेश के 16 जिलों में सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. आजमगढ़ सहित प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, झांसी, गोंडा, अयोध्या, मेरठ, सहारनपुर, मिर्जापुर और वाराणसी जिलों में सैनिक स्कूल खोले जाने हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 17:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed