घर खरीदने के लिए मिलेंगे 6 लाख रुपये इस योजना के तहत की जा रही है मदद

Mukhyamantri Awas Yojana: सरकार समय-समय पर लोगों के लिए योजनाएं चलाती हैं. एक योजना के तहत सरकार लोगों को घर बनाने के लिए 6 लाख रुपये तक की राशि दे रही है.  

घर खरीदने के लिए मिलेंगे 6 लाख रुपये इस योजना के तहत की जा रही है मदद
आजमगढ़: हम सभी चाहते हैं कि हमारा सपनों का घर हो. लेकिन हर कोई खुद का घर नहीं खरीद पाता है. ऐसे में आजमगढ़ में जरूरतमंदों को अपने घर का सपना पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आजमगढ़ में जरूरतमंदों को आवास के लिए मंजूरी मिल गई है. इसके तहत प्रमुख रूप से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित रोगी, दिव्यांगों और  विधवाओं को शामिल किया गया है. इस योजना के तहत जिले के 1233 नए जरूरतमंदों को आवास दिया जाएगा. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिलेगा लाभ इस योजना में प्रमुख रूप से निराश्रित विधवा महिलाओं को दिव्यांगजन, मुसहर एवं कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को शामिल किया गया है. जिसके तहत प्राकृतिक आपदा वर्ग के सामान्य श्रेणी के लिए 46, अनुसूचित जाति के लिए 18, कुष्ठ रोग में सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए 7–7, दिव्यांग में सामान्य के लिए 50 व अनुसूचित जाति के लिए 208, पति की मृत्यु के बाद 18 से 40 वर्ष की निराश्रित महिलाओं में सामान्य वर्ग की महिलाओं को 395 एवं अनुसूचित जाति में 362 लाभार्थी शामिल किए गए हैं. दिया जाएगा इतने लाख का लोन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास देने की प्रक्रिया सरकार द्वारा चलाई जा रही है. इसके अलावा राज्य सरकार भी जरूरतमंदों को आवास मुहैया करने में केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है. जिनकी आय सालाना ₹3 लाख या इससे कम है. उन्हें ईडब्ल्यूएस की कैटेगरी में रखा गया है. वहीं, जिनकी आय सालाना ₹6 लाख या इससे कम है, उन्हें एलआईजी कैटेगरी में रखा गया है. इन दोनों कैटेगिरिया के तहत ₹6 लाख तक का लोन 6.5 फीसदी ब्याज दर से दिया जाता है। कैसे करें मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास योजना की ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. फॉर्म भरते समय जरूरी जानकारी सबमिट करने के बाद स्टेटस के साथ आपको आवेदक का पूरा स्टेटस दिखाई देगा. पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें. वेरिफिकेशन के बाद मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में समय पर आ जाएगी. Tags: Local18, New Scheme, UP newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed