शख्स ने पवित्र संगम में उतार दी थार DCP ने वीडियो देखते ही लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक शख्स ने अपनी थार को संगम में उतार दिया. जब उसका वीडियो सच में वायरल हो गया तो वो कानूनी पचड़े में फंस गया.

शख्स ने पवित्र संगम में उतार दी थार DCP ने वीडियो देखते ही लिया एक्शन
आज के समय में सभी सोशल मीडिया के जरिये मशहूर होना चाहते हैं. इस वजह से ही ज्यादातर लोगों ने अपने अकाउंट को कंटेंट क्रिएटर के तौर पर इस्टैब्लिश कर दिया है. अगर किसी का कंटेंट वायरल हो जाता है तो उसे पैसे भी मिलते हैं. सोशल मीडिया से कमाई के कारण ही आए दिन लोग उटपटांग और खतरनाक वीडियो बनाते रहते हैं, ताकि वो वायरल हो जाए. हाल ही में प्रयागराज में रहने वाले एक शख्स ने भी वायरल होने के लिए ऐसा ही कारनामा किया. इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला. वीडियो में शख्स संगम में थार दौड़ाता नजर आया. काले रंग की थार में बैठकर शख्स आराम से गाड़ी पानी में दौड़ाता नजर आया. उसका ये वीडियो वायरल भी हो गया. लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की जगह इस वीडियो ने शख्स को जेल के चक्कर लगवा दिए. वीडियो में दिखा थार दौड़ाते सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक काले रंग की थार को संगम में दौड़ते देखा गया. शख्स ने अपनी थार को पानी में उतार दिया. इसके बाद गोल-गोल चक्कर काटने लगा. वीडियो में आसपास कई लोगों को भी देखा जा सकता है. गनीमत थी कि कोई गाड़ी के नीचे नहीं आया. वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. View this post on Instagram A post shared by Allahabadi_Prayagraj – The City of MAHAKUMBH (@allahabadi_prayagraj)

डीएसपी ने लिया संज्ञान
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, अचानक डीएसपी प्रयागराज के इंस्टाग्राम फीड पर भी दिखा. वीडियो देखते ही डीएसपी ने इसपर संज्ञान लिया. उन्होंने तुरंत वीडियो की पड़ताल कर इसपर कार्यवाई का ऑर्डर दिया. खुद इसकी जानकारी डीएसपी ने वायरल वीडियो के कमेन्ट बॉक्स में दी. लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो तुरंत चालक की गिरफ्तारी की मांग कर दी. बता दें कि संगम में दौड़ती थार देखने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी.

. Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Mahindra Thar, Shocking newsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 14:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed