यूपी का यह संगीत घराना है बेहद खास मालिनी अवस्थी ने भी की तारीफ

मालिनी अवस्थी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार साहित्य और संगीत को बढ़ावा दे रहा है, इससे स्थानीय कलाकारों को विशेष पहचान मिलने का अवसर भी बढ़ा है. पिछले कुछ दिनों में यहां के लिए कुछ नकारात्मक प्रचार-प्रसार हुआ था, लेकिन जिस प्रकार से इस सरकार ने हरिहरपुर घराने को सशक्त तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य किया है, वह काबिलेतारीफ है.

यूपी का यह संगीत घराना है बेहद खास मालिनी अवस्थी ने भी की तारीफ
आजमगढ़. उत्तर प्रदेश का संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान है. यहां कई ऐसे घराने हैं, जहां से एक से बढ़कर एक फनकार निकले. वहीं आजगमगढ़ के हरिहरपुर का संगीत घराना का अपनी एक अलग पहचान है. हरिहरपुर कजरी महोत्सव में दिग्गज कलाकर शामिल होते हैं. इस महोत्सव में शामिल होने आई लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि आजमगढ़ से बेहद पुराना नाता है. यहां एक वर्ष रहकर शास्त्रीय सगीत सीखा और यहां से बहने वाली तमसा नदी को पूजा है. हरिहरपुर संगीत घराने का भी है विशेष पहचान हरिहरपुर संगीत घराने को लेकर मालिनी अवस्थी ने कहा कि जिस प्रकार से हरिहरपुर के कलाकारों को मोटिवेट किया जा रहा है वह काबिलेतारीफ है. यहां संगीत महाविद्यालय की स्थापना के साथ ऑडिटोरियम भी बनाया गया है. यहां संगीत की शिक्षा दी जा रही है, यह सराहनीय कदम है. यह एक मिसाल है कि सरकार आगे बढ़कर क्या कर सकती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई जगह जैसे बदायूं में उस्मान घराना, रामपुर घराना, शाहजहांपुर में सरोद घराना है. पूरे प्रदेश में साहित्य और संगीत बिखरा हुआ है. उस परिपेक्ष्य में हरिहरपुर संगीत घराना भी अपनी विशेष पहचान रखता है. स्थानीय कलाकारों को मिल रही पहचान मालिनी अवस्थी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार साहित्य और संगीत को बढ़ावा दे रहा है, इससे स्थानीय कलाकारों को विशेष पहचान मिलने का अवसर भी बढ़ा है. पिछले कुछ दिनों में यहां के लिए कुछ नकारात्मक प्रचार-प्रसार हुआ था, लेकिन जिस प्रकार से इस सरकार ने हरिहरपुर घराने को सशक्त तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य किया है, यह पिछले कई दशकों में प्रदेश सरकारों के द्वारा उठाए गए कदम में सबसे ठोस और सार्थक कदम है और सराहना की जानी चाहिए. मालिनी अवस्थी ने कहा कि युवा कलाकारों में शास्त्रीय संगीत का महत्व बढ़ा है.  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आजमगढ़ के ही गजेंद्र सिंह ने सारेगामा, सुर संग्राम समेत अन्य रियलिटी शो के माध्यम से कलाकारों को मंच प्रदान किया, वह भी मिसाल है. Tags: Azamgarh news, Local18, Malini Awasthi, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 16:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed