अयोध्या में नवंबर से शुरू होंगे विशेष धार्मिक अनुष्ठान

तमिलनाडु के भक्तों का भी विशेष योगदान होगा. वहां के लगभग 500 भक्त दो महीनों तक अयोध्या में एक विराट यज्ञ का आयोजन करेंगे.

अयोध्या में नवंबर से शुरू होंगे विशेष धार्मिक अनुष्ठान
अयोध्या: रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से देश-विदेश के राम भक्तों का अयोध्या आने का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक करीब 3 करोड़ से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं. इसी कड़ी में रामनगरी में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर भी शुरू होने वाला है. भक्तों की इच्छा है कि वे अपनी भक्ति के अनुसार भगवान रामलला को प्रसन्न करें. इसी उद्देश्य से नवंबर से रामनगरी में विशेष धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होने जा रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आने वाले दिनों में अयोध्या में कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे. इनमें सबसे प्रमुख आयोजन यह है कि देशभर से ढाई सौ महिलाएं हर 15 दिन में अयोध्या आएंगी और रामलला को सुंदरकांड का पाठ सुनाएंगी. इस अनुष्ठान को निरंतर चलाने का प्रयास होगा, जिसमें अलग-अलग राज्यों से महिलाएं भाग लेंगी और हर 15 दिन पर यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी. यह क्रम अनवरत चलता रहेगा ताकि भक्त रामलला की सेवा कर सकें. इसके अलावा, महाराष्ट्र के बच्चों द्वारा अयोध्या में भगवान रामलला के समक्ष गीत रामायण का पाठ किया जाएगा. अक्टूबर और नवंबर के महीनों में महाराष्ट्र से बच्चे अयोध्या आएंगे और भगवान राम के गीत गाकर उनकी स्तुति करेंगे. यह आयोजन रामलला के निकटतम स्थल, 70 एकड़ के परिसर के बाहर, किया जाएगा ताकि भक्तों का ध्यान भंग न हो और पूजा का माहौल बने. तमिलनाडु के भक्तों का भी विशेष योगदान होगा. वहां के लगभग 500 भक्त दो महीनों तक अयोध्या में एक विराट यज्ञ का आयोजन करेंगे. यह यज्ञ लोक कल्याण, विश्व शांति, और देश की समृद्धि-संपन्नता के लिए समर्पित होगा. नवंबर और दिसंबर में चलने वाले इस यज्ञ में सभी देवी-देवताओं की प्रसन्नता और समाज के सुख-शांति के लिए आहुतियाँ दी जाएंगी. चंपत राय ने कहा कि यह पहल भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले राम भक्तों के उत्साह और भक्ति का प्रतीक है. हर भक्त अपने तरीके से रामलला को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहा है, और इस तरह अयोध्या धार्मिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बनती जा रही है. Tags: Local18, Ram Temple AyodhyaFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 19:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed