सोशल मीडिया पर चल रहा कैसा गोरखधंधा कि प्रेमानंद महाराज को करनी पड़ी अपील

Premanand ji Maharaj vrindavan: सोशल मीडिया पर प्रवचन सुनने वाले सभी भक्‍तों को प्रेमानंद महाराज के आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज वृंदावन की ओर से सतर्क किया गया है. इसे लेकर शनिवार को ही प्रेमानंद महाराज जी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सूचना जारी की गई है.

सोशल मीडिया पर चल रहा कैसा गोरखधंधा कि प्रेमानंद महाराज को करनी पड़ी अपील
Premanand Ji maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत और लोगों के प्रिय बन चुके प्रेमानंद महाराज को आज कौन नहीं जानता. भक्‍त उनके दर्शनों के लिए किलोमीटर लंबी लाइनों में लगने को तैयार रहते हैं. साथ ही लाखों लोग उन्‍हें सोशल मीडिया पर नियमित रूप से सुनते हैं और फॉलो भी करते हैं. हालांकि भक्‍तों के लिए चिंतित प्रेमानंद महाराज ने राधा केलि कुंज के द्वारा खास संदेश भिजवाया है साथ ही लोगों से अपील भी की है. शनिवार शाम को ही श्रीहित राधा केलि कुंज परिकर की ओर से प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक फेसबुक पेज वृंदावन रस महिमा पर एक सूचना जारी की गई है. जिसमें कहा गया है, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस यानि एआई का दुरुपयोग कर पूज्‍य महाराज जी की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्‍व अपने उत्‍पादों का प्रचार प्रसार वीडिया या विज्ञापनों के माध्‍यम से कर रहे हैं. ताकि लोगों को लगे कि ये बात प्रेमानंद महाराज कह रहे हैं और वे भ्रमित होकर उनके सामान को खरीदें.’ ये भी पढ़ें  खर्राटे लेने वालों पर झुंझलाएं नहीं, इन लोगों को कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक, सोते-सोते जा सकती है जान ‘केलि कुंज की ओर से आगे कहा गया है कि इन सभी चीजों से भक्‍त सतर्क और सावधान रहें व ऐसी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में न फंसें.’ बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहीं वीडियो या ऑडियो रील्‍स में प्रेमानंद महाराज की आवाज में कई ऐसी चीजों के एडवरटाइजमेंट किए जा रहे हैं, जिनका प्रेमानंद महाराज से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. प्रेमानंद महाराज न कोई सामान बेचते हैं और न ही लोगों से खरीदने या इस्‍तेमाल करने की अपील करते हैं. लिहाजा लोगों को फ्रॉड से बचने के लिए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर अलर्ट होने की जरूरत है. ये भी पढ़ें  ‘ब्‍लाउज खोलकर देख लो’…. प्रदीप मिश्रा के बाद वृंदावन के इस महामंडलेश्‍वर के बिगड़े बोल, मां सीता पर की टिप्‍पणी.. Tags: Fraud case, Premanand Maharaj, VrindavanFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 19:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed