अयोध्या की राधा लक्ष्मी 15 अगस्त को लाल किले पर ध्वजारोहण में करेंगी शिरकत!

दिल्ली के लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से आठ लखपति दीदियों को चयनित किया गया है. इन आठ दीदियों में अयोध्या की राधा लक्ष्मी का नाम भी शामिल है. 

अयोध्या की राधा लक्ष्मी 15 अगस्त को लाल किले पर ध्वजारोहण में करेंगी शिरकत!
अयोध्या : दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस को होने वाले ध्वजारोहण में अयोध्या की राधा लक्ष्मी भी शिरकत करेंगी. राधा ने उत्तर प्रदेश में पिछले 3 सालों में उच्चतम बैंकिंग लेनदेन का नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली में पीएम मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में राधा को भी आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली के लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से आठ लखपति दीदियों को चयनित किया गया है. इन आठ दीदियों में अयोध्या की राधा लक्ष्मी का नाम भी शामिल है. लखपति दीदी राधा के जीवन की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. उड़ीसा के भुवनेश्वर से यूपी के अयोध्या तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली राधा लक्ष्मी अयोध्या के प्रेम प्रकाश उपाध्याय से दिल लगा बैठीं थी. लव मैरिज के बाद वह मिल्कीपुर आ गइ, यहां आने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मिल्कीपुर के जन सेवा केंद्र पर आम लोगों की सेवा करते हुए लगभग 3 साल हो गए हैं. तीन साल में हर महीने उच्चतम बैंकिंग का रिकॉर्ड बनाया है. राधा लक्ष्मी के जन सेवा केंद्र से हर महीने 2 करोड़ का लेनदेन हुआ है. इसी के साथ राधा लक्ष्मी ने यूपी में पहला स्थान हासिल किया है. 2008 में हुई थी शादी लखपति दीदी राधा लक्ष्मी ने बताया कि उनके पति उड़ीसा में जॉब करते थे, इस दौरान उनसे प्रेम हुआ और 2008 में उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया और फिर वह अयोध्या के मिल्कीपुर आ गई, उनकी पढ़ाई-लिखाई उड़िया भाषा में हुई थी जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में समस्या आ रही थी. तो उनके पति प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने हिंदी मीडियम में यूपी बोर्ड से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोबारा कराया और फिर शुरुआत में स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद वह बैंक ऑफ बड़ौदा की बीसी सखी के लिए अप्लाई किया, चयन होने के बाद मिल्कीपुर में ही जन सेवा केंद्र खोल दिया. पीएम मोदी का जताया आभार लखपति दीदी राधा लक्ष्मी ने बताया कि शुरुआत में 4-6 लाख का टर्नओवर प्रतिदिन होता था. लेकिन अब हर महीने बैंकिंग का लेनदेन दो करोड़ रुपये तक पहुंच जा रहा. जिसके बाद उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जी-20 लखनऊ और जी 20 चेन्नई में भी राधा लक्ष्मी शिरकत कर चुकी है, यही नहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्या भी लखनऊ में सम्मानित कर चुके हैं. इस सब का श्रेय राधा लक्ष्मी अपने पति प्रेम प्रकाश उपाध्याय को देती हैं. ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित होने के बाद राधा लक्ष्मी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed