आज के समय में सोशल मीडिया हर किसी की लाइफ का बेहद अहम हिस्सा बन गया है. ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनके दिन का ज्यादातर समय इसी पर बीत जाता है. पहले लोग अखबार या टीवी के जरिये देश दुनिया की खबरों से रूबरू होते थे. लेकिन अब जानकारी के लिए भी लोग सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. ऐसे में फेक न्यूज का कारोबार जमकर चल रहा है.
ऑनलाइन पोस्ट के लाइक्स, शेयर और उसपर होने वाले इंगेजमेंट से कमाई होने लगी है. ऐसे में लोग ऐसा कंटेंट बनाने की कोशिश करते हैं जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करे. इस कोशिश में कई लोग शॉर्टकट का इस्तेमाल करते हैं. वो ऐसी सनसनीखेज खबरें बनाते हैं, जिसे लोग तुरंत शेयर करें. इस चक्कर में ऑनलाइन फेक न्यूज का कारोबार तेजी से फैलने लगा है. ऐसी ही एक फेक न्यूज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
मनचाहा प्यार दिलाने वाला मौलवी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें एक मौलवी की तस्वीर थी. तस्वीर के साथ लिखा था- “मनचाहा प्यार दिलाने के लिए प्रसिद्ध लखनऊ के मौलवी तांत्रिक हाज़ी कादिर खां की बेगम रुकसाना पड़ोसी के संग फरार हो गयी, बताया जा रहा है के चंद दिनों पहले रंगीले पड़ोसी ने मौलवी से ही ताबीज बनवाया था”. इस पोस्ट को लोगों ने जमकर शेयर करना शुरू कर दिया. कई ने लिखा कि मौलवी की ताबीज वाकई असर करती है. लेकिन जब खबर की पड़ताल की गई तो मामला कुछ और ही निकला. View this post on Instagram
A post shared by FACT | Gk | UPSC (@ghazabgyan)
घोटालेबाज निकला मौलवी
पोस्ट में जिसकी तस्वीर शेयर की गई वो किसी लखनऊ के मौलवी की नहीं मिकली. दरअसल, 2019 में छपी एक खबर में ये तस्वीर थी. इसमें दिख रहे शख्स का नाम इमाम हनीफ अफसर अजीजी है. बेंगलुरु के रहने वाले हनीफ को IMA घोटाले में अरेस्ट किया गया था. जांच अधिकारीयों के मुताबिक़, इस घोटाले के आरोपी आरोपी मोहम्मद मंसूर खान ने नमि लॉन्ड्रिंग के लिए हनीफ को तीन करोड़ का घर तोहफे में दिया था. इसी आधार पर हनीफ को अरेस्ट किया गया था. लेकिन उसकी तस्वीर का इस्तेमाल कुछ लोगों ने फेक खबर बनाने में कर दिया.
Tags: Ajab Gajab, Fake news, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 16:45 IST