अयोध्या में सीएम योगी का दौरा निरीक्षण भी काम न आया जगह-जगह भरा पानी

Ramnagari Ayodhya अयोध्या का दौरा लगातार सीएम आदित्यनाथ करते रहे. इसके बाद भी राम नगरी में पहली ही बारिश में विकास की पोल खुल गई. यहां की तस्वीरें अयोध्या के बारे में कुछ बयां कर रही हैं.

अयोध्या में सीएम योगी का दौरा निरीक्षण भी काम न आया जगह-जगह भरा पानी
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या क्या अब राम भरोसे है ? इस सवाल का जवाब बारिश में अयोध्या से आती कुछ तस्वीरें दे रही हैं. जहां अयोध्या की हाईटेक सड़क रामपथ और जन्मभूमि पथ जिधर से राम भक्त राम मंदिर में प्रवेश करते हैं, वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है. मानो यहां सरयू की लहरें बह रही हों इतना ही नहीं अयोध्या की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के कैंप में भी बारिश का पानी घुस गया है. श्री राम अस्पताल के पास भरा पानी इसके अलावा अयोध्या समेत आसपास से आए श्रद्धालुओं को इलाज देने वाला श्री राम अस्पताल भी बारिश की पानी के दलदल में डूबा नजर आ रहा है. शासन प्रशासन को करोड़ों रुपए का विकास करना तो दिखा, लेकिन बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था को लोगों ने नजर अंदाज कर दिया. ऐसे में अयोध्या के विकास की पोल तब खुली, जब जन्मभूमि पथ बिरला धर्मशाला के सामने पानी ही अपनी नजर आया. यहीं से राम भक्त प्रभु राम के मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं, लेकिन जिनके पैर पखारने का कार्य अयोध्या के माननीय लोगों द्वारा कराया गया है. उनसे पूछो मत दो घंटे की बारिश में मौसम को बेईमान बताकर अयोध्या के कर्ताधर्ता भले ही विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है हल्की सी बारिश में जन्मभूमि पथ तक बारिश के पानी और नाली के पानी से राम भक्त जाने को मजबूर है. रामपथ पर जगह-जगह दिखा पानी इतना ही नहीं अयोध्या में करोड़ों की लागत से बना सबसे लंबा पथ भी विकास की गंगा बहा रहा है. बीते दिनों इसी रामपथ का वीडियो दिखा-दिखा कर अयोध्या का गुणगान किया गया और इसी अयोध्या को बदलने पर यहां के चंद अधिकारियों ने खूब वह वाही में खूब अपना नाम दर्ज कराया, लेकिन मानसून की हुई पहली बारिश में अधिकारियों का ढिंढोरा और सीएम योगी का निरीक्षण सब फेल हो गया. यह हाल अयोध्या का तब हुआ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या का दौरा करते रहे मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर अयोध्या के अधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी वह वाही लूटने की लेकिन आज तस्वीर कुछ और बयां कर रही है दूरदराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं ने भी अयोध्या के विकास को देखते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर समस्या है हालांकि बरसात का मौसम है इसलिए जल भराव हो सकता है लेकिन इतना जल भराव और इस तरह से पानी का इकट्ठा होना विकासकार्य में ईमानदारी पर सवालिया निशान उठना है हालांकि राज्य सरकार ने निर्माणकार्य में लगे कई कार्यदायी संस्था के अधिकारियों पर कार्रवाई की है लेकिन फिर भी सवाल उठता है कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बरसात बहुत ही मुसीबत भरी होगी क्योंकि अयोध्या की प्रमुख सड़कों से लेकर जन्म भूमि मार्ग तक जल भराव है अस्पताल में पानी का जल भराव है इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी पानी का जल भराव हुआ है जगह-जगह जल भराव अयोध्या के विकास की पोल खोल रहा है Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya City News, Ayodhya Hospitals, Ayodhya latest news, Local18FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed