तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी संतों ने दिया आशीर्वाद

सूत्रों के अनुसार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में उनके साथ करीब चार दर्जन मंत्री शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर अयोध्या के साधु-संतों में उत्साह है . संतो ने कहा कि जब राजा त्यागी होता है तो जनता भी सुखी होती है.

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी संतों ने दिया आशीर्वाद
अयोध्या : नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7 .15 पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू की भी बराबरी कर लेंगे जो लगातार 3 बार (1952, 1957 और 1962 का आम चुनाव जीतकर) पीएम बने थे. सूत्रों के अनुसार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में उनके साथ करीब चार दर्जन मंत्री शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर अयोध्या के साधु-संतों में उत्साह है . संतो ने कहा कि जब राजा त्यागी होता है तो जनता भी सुखी होती है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. जब से देश स्वतंत्र हुआ है तब से दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री मोदी हैं जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकाल में देश की उन्नति के लिए काम किया हैं इस तरह तीसरे कार्यकाल में वह कार्य करते रहेंगे. हम प्रभु राम से यही प्रार्थना करते हैं और प्रभु राम की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देते हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने बताया कि जब राजा त्यागी होता है तो समाज सुखी होता है. प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर साधु संत उत्साहित हैं. तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि यह देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. मोदी जी की वजह से देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. खोया हुआ वैभव प्रतिष्ठित हो रहा है. मोदी जी की वजह से पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर हैं बहुत खुशी की बात है. Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed