अयोध्या दीपोत्सव के लिए मेहनत कर रहे कुम्हार ऑर्डर मिलने से पहले तैयारी शरू

Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या दीपोत्सव में इस साल 25 लाख दीपक जलने वाले हैं. ऐसे में कुम्हारों ने ऑर्डर मिलने पहले ही दीपक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.  

अयोध्या दीपोत्सव के लिए मेहनत कर रहे कुम्हार ऑर्डर मिलने से पहले तैयारी शरू
अयोध्या: अयोध्या में इस साल दीपोत्सव की भव्य तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. दीपोत्सव स्थल को सजाने और संवारने का काम चल रहा है. इस वर्ष का दीपोत्सव विशेष होने वाला है, क्योंकि लगभग 25 लाख से अधिक दीपक जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कुम्हारों की भूमिका बहुत अहम है. आइए जानते हैं कैसे. स्थानीय कुम्हारों की भूमिका दीपोत्सव में जलने वाले दीपक अयोध्या के स्थानीय कुम्हार तैयार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कुम्हारों को ऑर्डर नहीं मिला है. फिर भी वो पूरी मेहनत से दीपक बनाने में लगे हुए हैं. उनका मानना है कि जल्द ही उन्हें ऑर्डर मिलेगा और काम तेजी से शुरू होगा. स्थानीय कुम्हार राकेश प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत के बाद उनके व्यापार में भी काफी वृद्धि हुई है. दीपोत्सव स्थल की भव्य सजावट प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव होगा, जिसे ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अलग-अलग विभागों को इसके लिए टेंडर भी दे दिया गया है. राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का आयोजन होगा, उसे भी खूबसूरती से सजाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: अयोध्या रामलीला में मनोज तिवारी बनेंगे ‘बाली’, भाग्यश्री समेत कई सितारे आएंगे नजर, जानें कौन क्या बनेगा कुम्हारों को मिलेगा रोजगार स्थानीय कुम्हारों का कहना है कि दीपोत्सव के आयोजन से उनके रोजगार में इजाफा हुआ है. कुम्हार राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि अभी ऑर्डर नहीं मिला है, लेकिन दीपक बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस साल 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाने का लक्ष्य है, जिससे स्थानीय कुम्हारों के व्यापार में भी काफी वृद्धि होगी. वाराणसी का दीपोत्सव भी होगा खास बता दें कि अयोध्या के साथ-साथ वाराणसी की देव दीपावली भी देखने लायक होती है. पूरा बनारस देव दीपावली के मौके पर सुंदर दीपों से सजता है. वाराणसी के कुम्हारों को भी देव दीपावली की वजह से कमाने का बढ़िया मौका मिलता है. Tags: Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 16:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed