गर्मी के कारण अयोध्‍या राम मंदिर ने लिया फैसला ऐसे हुए बदलाव भक्‍त हुए खुश

Ramlala Mandir Ayodhya : गर्मी का सितम लगातार जारी है. आकाश से सूर्य भगवान आग बरसा रहे हैं. ऐसे में इंसान हो या भगवान सबको गर्मी सता रही है. ऐसे में भगवान राम लला के वस्त्र में मलमल और कॉटन के कपड़ों का प्रयोग किया जा रहा है ताकि उनको गर्मी से निजात मिल सके. रामनगरी में 45 डिग्री तक तापमान पहुंचा है. ऐसे में भगवान को गर्मी से बचने के लिए अब पोशाक में भी बदलाव किया गया है.

गर्मी के कारण अयोध्‍या राम मंदिर ने लिया फैसला ऐसे हुए बदलाव भक्‍त हुए खुश
अयोध्‍या. भगवान राम लला को गर्मी से निजात दिलाने के लिए अब उनके पोशाक में भी बदलाव किया गया है. पूरे देश के विभिन्न जगहों से आने वाले मलमल और कॉटन वस्त्रों का प्रयोग रामलला के पोशाक में किया जा रहा है. इसको लेकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के प्रमुख कॉटन वस्त्र पोचमपल्ली, राजस्थान भुज की बंधेज, और उत्तराखंड के सिकोली के साथ चिकनकारी वस्त्रों का प्रयोग भगवान के पोशाक में किया जा रहा है. भगवान की पोशाक बेहद खास और गर्मी के लिहाज से बहुत ही आरामदायक हो; इसका भी ध्यान रखा जा रहा है और रामलला के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी लगातार भगवान की पोशाक को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है. राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला की सेवा पंचवर्षीय बालक के तौर पर की जाती है. आम तौर से घरों में जिस तरह 5 वर्षीय बालक को गर्मी से बचाने के लिए कार्य किया जाता है. कुछ ऐसा ही रामलला के पुजारी भी अनवरत राम लला के लिए करते रहते हैं. परिसर में कूलर और एसी का इंतजाम, भोग में भी बदलाव इसमें भगवान के परिसर को ठंडा रखने के लिए कूलर और वातानुकूलित मशीन का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही भगवान के भोग में भी तरल पदार्थ के साथ ठंडी वस्तुओं का प्रयोग किया जा रहा है और अब भगवान के पोशाक में भी बदलाव किया गया है. मलमल कॉटन से बनी पोशाक, बंधेज, सिकोली और चिकनकारी वाले वस्‍त्र भी राम लला के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि भगवान राम लला की ड्रेस में विशेष तौर पर मलमल कॉटन का प्रयोग किया जा रहा है. उसके साथ ही इंडियन टेक्सटाइल्स का प्रयोग करके भगवान की पोशाक को सजाया जा रहा है. भगवान के पोशाक में आंध्रा तेलंगाना के पोचमपल्ली राजस्थान भुज से बंधेज और उत्तराखंड की सिकोली के साथ ही चिकनकारी जिस पर महीन धागे से काम किया गया. इसी तरह की मलमल और सूती वस्त्रों का प्रयोग करके भगवान की पोशाक तैयार की जा रही है. भगवान राम लला मलमल कॉटन वस्त्रों में गर्मी का आनंद ले रहे हैं. राम लला के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी कम होती जाएगी वैसे-वैसे भगवान के अलग-अलग वस्त्रों का प्रयोग करके पोशाक निर्मित की जाएगी. Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya Mandir, Ayodhya News Today, Ayodhya Ramlala Mandir, Extreme weather, Heat Wave, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ramlala Mandir Ayodhya, Ramlala templeFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed