इस IPS को यूं ही नहीं मिला प्रोमोशन कारनामों की लिस्ट देखेंगे तो होंगे हैरान
इस IPS को यूं ही नहीं मिला प्रोमोशन कारनामों की लिस्ट देखेंगे तो होंगे हैरान
IPS Ashish Bharti::गया के एसएसपी रहे आशीष भारती को पदोन्नति देकर बेगूसराय में डीआईजी बनाकर भेजा गया है. गया के एसएसपी के तौर पर उनका कार्यकाल बेहद ऐतिहासिक रहा. उनके 2 साल के कार्यकाल में 27 हजार 3 सौ 68 अपराधियों को जेल भेजा गया.
हाइलाइट्स बेगूसराय में डीआईजी बनकर गए गया के एसएसपी आशीष भारती. गया में एसएसपी आशीष भारती का कार्यकाल रहा बेहद ऐतिहासिक. दो वर्षों के कार्यकाल में 27, 368 अपराधियों को भेजा गया है जेल.
गया. बिहार के गया जिले के एसएसपी आशीष भारती का प्रोमोशन होकर बेगूसराय का डीआईजी बनाया गया है. 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को उन्होंने गया में अपनी सेवा काल के आखिरी दिन तक योगदान दिया. एसएसपी के तौर पर आशीष भारती का 2 सालों का गया का कार्यकाल बेहद ऐतिहासिक रहा. एसएसपी आशीष भारती ने जनवरी 2023 में गया आए थे और 29 दिसंबर 2024 तक 27, 368 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इसके साथ ही 17 हजार अपराधियों ने पुलिस के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 800 मोबाइल चोरी एवं गिरे हुए मोबाइल को उनके मालिक तक पहुंचाया है. इस दौरान अपने कार्यकाल के दौरान दो बड़े अपहरणकांड मामलों को भी बड़ी आसानी से सुलझाया. इसके अलावा एसएसपी आशीष भारती ने भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा के भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
एसएसपी आशीष भारती ने अपनी विदाई समारोह के अवसर पर कहा कि गया जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल पर पुलिसिंग के कई अनूठे अनुभव मिले हैं. पितृपक्ष मेला और बोधगया पूजा महोत्सव जैसे बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा और वीआईपी मूवमेंट को संभालना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण और सीखने का मौका होता है. यहां से प्राप्त अनुभव का हमें उच्च पद (डीआईजी) पर लाभ मिलेगा और अधीनस्थों को मार्गदर्शन देने में काम आएगा.
बता दें कि इनके कार्यकाल में हत्याकांड में 442, दहेज हत्या के 88 केस, डकैती 102, लूट 233, पॉक्सो और बलात्कार 292, नक्सली गतिविधियां 30, वही अन्य कांड में भी उल्लेखनीय गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने 44,368 अभियुक्तों को कार्रवाई के दायरे में लिया. यही नहीं गया पुलिस की उपलब्धियां यह भी थीं कि गया पुलिस वाहन चेकिंग में भी 8 करोड़ 92 लाख 59400 की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed