बौद्ध-हिंदू क्यों हैं आमने-सामनेक्या अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र ने आग को दी हवा
बौद्ध-हिंदू क्यों हैं आमने-सामनेक्या अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र ने आग को दी हवा
Mahabodhi Temple Controversy: महाबोधि मंदिर को बौद्धों को सौंपने की मांग पर बोधगया में विवाद बढ़ गया है. आकाश लामा के नेतृत्व में धरना जारी है, जबकि बोधगया मठ और अन्य बौद्ध संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. बोधगया मठ का कहना है कि मंदिर का प्रबंधन सदियों से उनके नियंत्रण में रहा है.हालांकि, इस मुद्दे को लेकर बौद्ध मतों के संगठनों के भीतर ही मतभेद उभर आए हैं और इस धरना को भारत को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश से जोड़कर देख रहे हैं.