JDU को क्‍यों याद आया वाजपेयी और फर्नांडिस का जमाना अग्निपथ स्‍कीम से क्‍या है इसका कनेक्‍शन

BJP-JDU News: भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के बीच जुबानी हमले आम हो चुके हैं. कई मौकों पर दोनों दलों के नेताओं की ओर से असहज करने वाले बयान सामने आ चुके हैं. अग्निपथ स्‍कीम को लेकर बिहार में हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन को लेकर भी मतभिन्‍नताएं सामने आईं.

JDU को क्‍यों याद आया वाजपेयी और फर्नांडिस का जमाना अग्निपथ स्‍कीम से क्‍या है इसका कनेक्‍शन
पटना. बिहार के तकरीबन हर हिस्‍से में सशस्‍त्र बलों में भर्ती को लेकर केंद्र की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए. उग्र प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को फूंक दिए, जिससे व्‍यापक पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ. अग्निपथ स्‍कीम और विरोध-प्रदर्शन के तौर-तरीकों को लेकर बिहार NDA के मुख्‍य घटक दलों भाजपा और जेडीयू के रवैये में भी अंतर पाया गया. दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से परस्‍पर विरोधी बयान दिए गए. ऐसे में अब जेडीयू को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी और जॉर्ज फर्नांडिस का वो जमाना याद आने लगा है जब NDA के घटक दलों के विचारों में अंतर को पाटने के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था. जेडीयू अब को-ऑर्डिनेशन कमेटी को फिर से सक्रिय करने की मांग कर रहा है. जेडीयू के मुख्‍य राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने में समन्‍वय समिति थी, जहां मतभेदों को सामने रखकर उसका हल निकाला जाता था. केसी त्‍यागी ने बताया कि उस वक्‍त जॉर्ज फर्नांडिस समन्‍वय समिति के अध्‍यक्ष हुआ करते थे. जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता ने बताया कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हर महीने हुआ करती थी. केसी त्‍यागी ने आगे कहा, ‘मौजूदा समय में ऐसे प्‍लेटफॉर्म (समन्‍वय समिति) के अभाव में लोग एक-दूसरे से बात करने के बजाय सीधे मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रख रहे हैं. दोनों दलों (भाजपा और जदयू) की विचारधाराएं अलग हैं, ऐसे में कई मसलों पर दोनों पार्टियों के विचार भी अलग-अलग होते हैं.’ आपके शहर से (पटना) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर मॉनसून सत्र को लेकर स्पीकर ने की सर्वदलीय बैठक, विपक्ष की मांग- सवालों के सही जवाब दे सरकार युवक ने अपने ही अपहरण की रची साज़िश, किडनैपर बन कर चाचा से मांगी 10 लाख फिरौती सीढ़ी घाट पर मछली पकड़ने गए मामा-भांजा घर नहीं लौटे, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका बिहार में अनाज वितरण प्रणाली में रूकेगी चोरी और भ्रष्टाचार, पटना में पायलट प्रोजेक्ट शुरू Bihar Weather Updates: बिहार में मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कैसा रहेगा अगले 5 दिनों का हाल OMG! 4 साल के बच्चे को डंसते ही ज़हरीले कोबरा की तड़प-तड़प कर मौत, मासूम पूरी तरह स्वस्थ, देखें Video कोर्ट में सुनवाई के बाद घर लौट रही महिला को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारी, हालत गंभीर वैशाली में बीच बाजार स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, कस्टमर बनकर आये अपराधियों ने मारी गोलियां President Election 2022: JDU का NDA उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान President Election: गिरिराज सिंह की सोनिया गांधी से अपील- द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल OMG! सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क? बिहार से गुजरने वाली इस NH की तस्‍वीर देखकर करें फैसला बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar NDA, Bjp jduFIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 07:57 IST