आपको शिक्षा मंत्री बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे खान सर का गजब आइडिया
आपको शिक्षा मंत्री बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे खान सर का गजब आइडिया
Khan Sir News:खान सर लगातार सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन आजकल कुछ अधिक चर्चा में रह रहे हैं. कारण उनका बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का समर्थन करना और इसके बाद उनकी गिरफ्तारी से लेकर रिहाई और गिरफ्तारी का खंडन किये जाने तक की खबरें रही हैं. अब वह फिर चर्चा में हैं क्योंकि बीपीएससी अभ्यर्थियों के हंगामे को लेकर खुद का नार्को टेस्ट कराने की बात कह दी है. वहीं, जब उनसे बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर सवाल पूछा गया तो उनका गजब आइडिया सामने आया.
हाइलाइट्स बीपीएससी अभ्यर्थियों के हंगामा मामले पर खान सर ने खुद का नार्को टेस्ट कराने की बात कही. खान सर ने कहा-उन लोगों को बिल्कुल मत छोड़िए जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे.
पटना. देश के चर्चित शिक्षकों में शुमार अपने छात्रों को आसान शब्दों में पढ़ाने वाले खान सर छात्रों के मुद्दों को लेकर हमेशा से मुखर रहे हैं. एक बार फिर से तब चर्चा में आ गए थे जब बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर छात्रों के साथ आंदोलन में शामिल हो गए थे, जिसके बाद काफी हंगामा भी हुआ. एक बार फिर से खान सर ने BPSC एग्जाम को लेकर मचे हंगामे के बीच बयान दिया है और मांग की है कि उन लोगों को ना छोड़ा जाए जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़े तो उनका नार्को रेस्ट करायी जाए. इसकी शुरुआत मुझसे करनी पड़े तो मेरा भी नार्को टेस्ट कराया जाए, लेकिन गड़बड़ करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाए.
खान सर कहते हैं कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं. बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन को लेकर नीतीश कुमार को भी गलत जानकारी दी गई. ऐसे अधिकारी नहीं चाहते हैं कि सरकार की छवि बेहतर हो. मेरी तो मांग मुख्यमंत्री जी से है कि ऐसे अधिकारियों की जांच करवाएं तो सब सच्चाई सामने आ जाएगी.
खान सर किन अधिकारियों पर सवाल किये?
नॉर्मलाइजेशन को लेकर हुए विवाद पर खान सर कहते हैं कि देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया. मेरी जब मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी तब भी उन्होंने नॉर्मलाइजेशन छात्रों के हित के नहीं है, ये बात उनसे कही थी. उन्होंने कहा ठीक है मैं इसे देखता हूं, लेकिन कुछ अधिकारी उन्हें गलत जानकारी दे रहे हैं, जबकि शिक्षा में इतना पैसा खर्च हो रहा है.
बिहार का शिक्षा मंत्री बने तो क्या करेंगे खान सर?
वहीं, खान सर कहते हैं कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नीतीश सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इसके लिए सबको आगे आना होगा. खान सर से सवाल पूछा गया कि अगर आपको बिहार का शिक्षा मंत्री बना दिया जाए तो क्या करेंगे तो वो कहते हैं कि जिस तरह IIT बनाकर उच्च स्तर के इंजीनियर बनाये जा रहे हैं, IIM से मैनेजमेंट अधिकारी… उसी तरह अच्छे शिक्षक के लिए IIT बनाई जाए, यानी इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टीचर्स जिसमें उच्च दर्जे के शिक्षक निकल सकें.
खान सर ने शिक्षकों की ग्रेडिंग की वकालत की
खान सर आगे ये भी कहते हैं जो शिक्षक अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें ए ग्रेड का बैच लगाए, जो उनसे थोड़ा कम हैं उन्हें B ग्रेड का और जो खराब प्रदर्शन करते हैं उनके आगे D ग्रेड लगाए. सब अपने आप ही ठीक हो जाएंगे. जब बच्चे और उनके परिजन बैच देखेंगे. जरूरत इस बात की भी है कि जो टीचर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाए. उनकी तारीफ हो तब ही व्यवस्था बेहतर हो सकती है.
Tags: Bihar latest news, BPSC examFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 13:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed