अयोध्या से सीतामढ़ी के लिए भी चले वंदे भारत CM नीतीश ने लिखा PM मोदी को खत
अयोध्या से सीतामढ़ी के लिए भी चले वंदे भारत CM नीतीश ने लिखा PM मोदी को खत
Vande Bharat Train: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को खत लिखकर अनुरोध किया है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश दें. इस खत में नीतीश कुमारने पीएम मोदी से सीतामढ़ी जिले में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के लिए सड़क और रेल संपर्क की मांग की है.
पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को एक खत लिखा है. इस खत में नीतीश कुमारने पीएम मोदी से सीतामढ़ी जिले में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के लिए सड़क और रेल संपर्क की मांग की है. सीएम ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि भारत सरकार द्वारा बनाये जा रहे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम जानकी मार्ग को जल्दी पूरा कराने का भी निर्देश दें ताकि अयोध्या से पुनौरा धाम आना-जाना आसान हो जाएगा.
नीतीश कुमार ने ये पीएम मोदी से ये भी आग्रह किया है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का भी परिचालन चालू करने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश दें. बता दें कि सीतमढ़ी के बगल में ही नेपाल में माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर धाम भी है.
सीएम नीतीश कुमार की पीएम के नाम खत
नीतीश कुमार ने पत्र में पीएम मोदी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण एवं पवित्र नगरी अयोध्या के विकास हेतु किए गए कामों के लिए बधाई भी दिया है. मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे लिखा है, ‘भारत सरकार द्वारा हाल के दिनों में रेलवे के द्वारा जनता के हित में कई ट्रेनें चलाई गई हैं, जिसमें वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी महत्वपूर्ण है.
कुमारी सैलजा डुबाएंगी हरियाणा में कांग्रेस की नैया? बीजेपी का प्लान A,B,C है तैयार, अगर तीनों फेल हुआ तो मोदी-शाह…
सीएम ने आगे खत में लिखा है कि बिहार को भी इससे लाभ हुआ है. इसके लिए प्रधानमंत्री जी आपको विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं. अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच बेहतर रेल संपर्क हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. आपसे आग्रह है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन के चलाने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश दें.
बता दें कि अभी बिहार के लिए अभी कई वंदे भारत ट्रेनें चल भी रही हैं. पटना से हावड़ा, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी, पटना से लखनऊ, रांची से बनारस, टाटानगर से पटना, गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर, भागलपुर से हावड़ा हैं. इनमें से कुछ वंदे भारत ट्रेनें पटना से चलती हैं. वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए पाटलिपुत्र जंक्शन के पास कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. इस कॉम्प्लेक्स में पटना-हावड़ा, पटना-रांची, पटना-गोमतीनगर, और न्यू जलपाईगुड़ी-पटना जैसी वंदे भारत ट्रेनों का रख-रखाव होगा.
Tags: Ayodhya Big News, CM Nitish Kumar, Indian railway, PM Modi, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 19:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed