पटना जू में फिर शुरू हुई छुक-छुक रेल टॉय ट्रेन में करें जंगल के राजा का दीदार

Patna Zoo Toy Train: पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में एक बार फिर टॉय ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है. इससे दर्शकों खासकर यहां आने वाले बच्चों में खुशी की लहर है. टॉय ट्रेन में बैठकर आप जू में रखे गए शेर-बाघ, हिरण-बंदर, मोर या दूसरे पक्षियों को देख सकते हैं. यह ट्रेन पटना जू का मशहूर सांपघर भी दिखाएगी.

पटना जू में फिर शुरू हुई छुक-छुक रेल टॉय ट्रेन में करें जंगल के राजा का दीदार
हाइलाइट्सपटना के संजय गांधी जैविक उद्यान की सैर के लिए आई टॉय ट्रेनसंजय गांधी जैविक उद्यान में सभी जानवरों का दीदार कराएगी ये ट्रेन पटना. बरसात के मौसम में वन्य प्राणी उद्यान यानी जू की सैर करना किसे नहीं भाता. अगर आप पटना में हैं और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं, तो फिर संजय गांधी जैविक उद्यान की सैर जरूर कर आइए. बच्चों को साथ ले जाना मत भूलिएगा, क्योंकि लंबे समय से बंद पटना जू की टॉय ट्रेन एक बार फिर चल पड़ी है. टॉय ट्रेन की सवारी कर जू घूमना और जंगली जानवरों का दीदार करना मजेदार है. पटना जू काफी बड़ा है. यूं तो आप पैदल भी इसकी सैर कर सकते हैं, लेकिन टॉय ट्रेन में चढ़कर शेर, बाघ, भालू, बंदर या अन्य पशु-पक्षियों को देखना आपकी आंखों को सुकून देगा और पैरों को आराम. थकान बिल्कुल भी नहीं होगी. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में घूमते समय बच्चों, बुजुर्गों या अन्य लोगों को थकान न हो, इसके लिए टॉय ट्रेन की व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन के लिए जू प्रशासन अनुमति दे चुका है, जिसके बाद शनिवार से इसका संचालन शुरू कर दिया गया है. इस ट्रेन में बैठकर जू के जंगली जानवरों को देखना आसान हो गया है. टॉय ट्रेन की वजह से बच्चे काफी खुश नजर आते हैं. इससे पहले भी पटना जू में ट्रेन चलाई जाती थी, लेकिन नई टॉय ट्रेन के आने से उद्यान में घूमना आसान हो गया है. पटना जू में टॉय ट्रेन के शुरू होने से बच्चे सबसे ज्यादा खुश हैं. उद्यान के 10 चक्कर लगाएगी ट्रेन पटना जू की ये टॉय ट्रेन सुबह से लेकर शाम तक उद्यान के 10 चक्कर लगाएगी. ट्रेन के चलने का रूट गेट नंबर एक से रखा गया है. ट्रेन एक बार शुरू होने के बाद दर्शकों को हिप्पो पोटेमस, जेबरा, पक्षी, काला हंस, भालू, शेर, बाघ, चिंपाजी केज से घुमाते हुए गेट नंबर एक पर ही आकर रुकेगी. इस ट्रेन में एक साथ आप अपने पूरे परिवार के साथ घूम सकते हैं. पटना जू में चलने वाली टॉय ट्रेन में बैठकर जंगली जानवरों को देखना आसान हो गया है. हर केज पर 5 मिनट का स्टॉपेज पटना जू का क्षेत्र काफी विशाल है. जू की सैर कराने वाली ट्रेन लगभग सभी केज तक जाएगी. हर केज पर पांच मिनट का स्टॉपेज होगा. इसके रास्ते में आपको मोर, बंदर, उल्लू और सांपघर भी देखने को मिलेगा. इस टॉय ट्रेन का किराया भी आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं डालेगा. टॉय ट्रेन का टिकट बच्चों के लिए 20 रुपए और बड़ों के लिए 30 रुपए रखा गया है. यानी महज चंद रुपए खर्च कर आप पटना जू की सैर कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: PATNA NEWS, State TourismFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 14:56 IST