260 KM ट्रैक 10 KM पुल वाले 3 रेल कॉरिडोर का प्लान मिलेगी नई कनेक्टिविटी
Bihar Infrastructure Projects Three New Rail Corridor : बिहार में आरा, बक्सर, फतुहा, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों को जोड़ने वाले तीन नए रेल कॉरिडोर और गंगा पर 10 किमी पुल की योजना बनी है. यह परियोजना आने वाले वर्षों में बिहार के यातायात ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता रखती है.