जुम्‍मा ब्रेक हटाने पर तेजस्‍वी CM हेमंत को बताया चाइनीज योगी मिला करारा जवाब

योगी आदित्‍यनाथ को कड़े निर्णय लेने के लिए जाना जाता है. कुछ लोग उन्‍हें बुल्‍डोजर बाबा भी कहते हैं. असम के सीएम हेमंता बिस्‍वा सरमा के हालिया निर्णय के बाद तेजस्‍वी यादव ने उन्‍हें चाइनीज वर्जन ऑफ योगी करार दिया.

जुम्‍मा ब्रेक हटाने पर तेजस्‍वी CM हेमंत को बताया चाइनीज योगी मिला करारा जवाब
हाइलाइट्स असम के सीएम पर तेजस्‍वी यादव ने विवादित बयान दिया. तेजस्‍वी ने उन्‍हें चाइनीज वर्जन ऑफ योगी करार दिया. जबवा में बीजेपी की तरफ से भी करारा जवाब दिया गया. नई दिल्‍ली. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर राज्‍य में दो घंटे के जुम्‍मा ब्रेक को खत्‍म करने के लिए निशाना साधा. तेजस्‍वी ने उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का चाइनीज वर्जन करार दिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से इसपर करारा जवाब दिया गया. भाजपा प्रवक्‍ता शहजाद पूनावाला ने इसपर कहा कि इस तरह की टिप्पणी इंडिया गठबंधन के नेताओं की ‘नस्लवादी मानसिकता’ को दर्शाती है. तेजस्‍वी यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘सस्‍ती लोकप्रियता के लिए भाजपा के लोग ये सब करते हैं. उन्‍होंने मुसलमानों को एक सॉफ्ट टार्गेट बना दिया है. कभी वक्फ बोर्ड का बिल आ जाता है. कभी एनआरसी और सीएए का बिल आ जाता है. किसी ना किसी प्रकार से इन लोगों को अल्‍पसंख्‍यकों को तंग करना हैं. इन लोगों को पता होना चाहिए कि भारत की आजादी में सभी लोगों का योगदान रहा है. इसमें मुसलमानों का भी योगदान है. इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता. इस देश में संविधान के अनुसार सभी धर्म को समानता का अधिकार है.’ असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं “योगी का चाइनीज़ वर्जन” बनने के प्रयास में जानबुझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले कृत्य करते रहते है। BJP के लोगों ने नफ़रत फैलाने, मोदी-शाह का ध्यान आकृष्ट करने एवं समाज में धुर्वीकरण करने के लिए मुसलमान भाइयों को सॉफ्ट टारगेट… pic.twitter.com/tVue9mXoY9 — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 30, 2024

सस्‍ती लोकप्रियता वाला बयान…
तेजस्‍वी यादव ने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा, ‘असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं “योगी का चाइनीज वर्जन” बनने के प्रयास में जानबुझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले कृत्य करते रहते है. BJP के लोगों ने नफ़रत फैलाने, मोदी-शाह का ध्यान आकृष्ट करने एवं समाज में धुर्वीकरण करने के लिए मुसलमान भाइयों को सॉफ्ट टारगेट बना लिया है. देश की आजादी में RSS छोड़ सभी धर्मों के लोगों का हाथ है. हमारे मुसलमान भाइयों ने देश को आजादी दिलाने में कुर्बानियाँ दी है और हम लोग जब तक हैं, तब तक कोई माई का लाल उनका बाल बांका नहीं कर सकता.’

ये सैम पित्रोदा वाली सोच है…
इसपर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेजस्‍वी की टिप्पणियों की तुलना इंडिया ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा से की. पूनावाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग नस्लवादी मानसिकता वाले हैं. पित्रोदा का प्रभाव तेजस्‍वी यादव की मानसिकता में समा गया है. तेजस्वी यादव असम के सीएम को “चीनी” कहते हैं, क्योंकि वह असम से हैं और पूर्वोत्तर से हैं! यह इंडिया एलायंस की नस्लवादी मानसिकता को दर्शाता है और ऐसा लगता है कि सैम पित्रोदा ने तेजस्वी के दिमाग पर कब्जा कर लिया है. जब वह इस तरह की नस्लवादी टिप्पणी करते हैं. क्या राहुल गांधी, गौरव गोगोई इसे “मुहब्बत की दुकान” के रूप में समर्थन देते हैं. क्या वे इस तरह की असंवैधानिक, भारत जोड़ो विरोधी, नस्लवादी और घृणित टिप्पणियों के लिए राजद के साथ संबंध समाप्त कर देंगे?

Tags: CM Himanta Biswa Sarma, CM Yogi Aditya Nath, Tejashwi Yadav