जुम्मा ब्रेक हटाने पर तेजस्वी CM हेमंत को बताया चाइनीज योगी मिला करारा जवाब
योगी आदित्यनाथ को कड़े निर्णय लेने के लिए जाना जाता है. कुछ लोग उन्हें बुल्डोजर बाबा भी कहते हैं. असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा के हालिया निर्णय के बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें चाइनीज वर्जन ऑफ योगी करार दिया.
सस्ती लोकप्रियता वाला बयान…
तेजस्वी यादव ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं “योगी का चाइनीज वर्जन” बनने के प्रयास में जानबुझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले कृत्य करते रहते है. BJP के लोगों ने नफ़रत फैलाने, मोदी-शाह का ध्यान आकृष्ट करने एवं समाज में धुर्वीकरण करने के लिए मुसलमान भाइयों को सॉफ्ट टारगेट बना लिया है. देश की आजादी में RSS छोड़ सभी धर्मों के लोगों का हाथ है. हमारे मुसलमान भाइयों ने देश को आजादी दिलाने में कुर्बानियाँ दी है और हम लोग जब तक हैं, तब तक कोई माई का लाल उनका बाल बांका नहीं कर सकता.’
Tejashwi Yadav labels Assam CM @himantabiswa as a “Chinese” because he is an Assamese and from the North-East!
This reflects racist mentality of the INDI Alliance & it seems Sam Pitroda has taken over mindspace of Tejaswi when he makes such racist comments
Does Rahul Gandhi ,… pic.twitter.com/U20AfoGhfA
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) August 31, 2024
ये सैम पित्रोदा वाली सोच है…
इसपर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेजस्वी की टिप्पणियों की तुलना इंडिया ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा से की. पूनावाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग नस्लवादी मानसिकता वाले हैं. पित्रोदा का प्रभाव तेजस्वी यादव की मानसिकता में समा गया है. तेजस्वी यादव असम के सीएम को “चीनी” कहते हैं, क्योंकि वह असम से हैं और पूर्वोत्तर से हैं! यह इंडिया एलायंस की नस्लवादी मानसिकता को दर्शाता है और ऐसा लगता है कि सैम पित्रोदा ने तेजस्वी के दिमाग पर कब्जा कर लिया है. जब वह इस तरह की नस्लवादी टिप्पणी करते हैं. क्या राहुल गांधी, गौरव गोगोई इसे “मुहब्बत की दुकान” के रूप में समर्थन देते हैं. क्या वे इस तरह की असंवैधानिक, भारत जोड़ो विरोधी, नस्लवादी और घृणित टिप्पणियों के लिए राजद के साथ संबंध समाप्त कर देंगे?
Tags: CM Himanta Biswa Sarma, CM Yogi Aditya Nath, Tejashwi Yadav