चित्रकूट के गांव के लड़के का कमाल रच दिया इतिहास बताया ऐसे मिली सफलता
चित्रकूट के गांव के लड़के का कमाल रच दिया इतिहास बताया ऐसे मिली सफलता
Chitrakoot News : चित्रकूट के मऊ तहसील क्षेत्र के रामनगर उपरौली में युवक धनंजय मिश्रा का डीजे, ढोलबाजों के साथ भव्य स्वागत हुआ. ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी. उनके परिजनों ने बताया कि धनंजय सीजीएसई परीक्षा पास कर भू वैज्ञानिक बन गए हैं. ऐसी सफलता पाने वाले धनंजय गांव के पहले युवा हैं.
चित्रकूट. अगर मन में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो हवाओं का रुख भी मोड़ा जा सकता है. यह बात चित्रकूट के मऊ तहसील क्षेत्र निवासी धनंजय मिश्रा ने भू-वैज्ञानिक बनाकर कर दिखाया है. इस सफलता के बाद उनके गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ और लोगों ने डीजे, ढोल बजाकर उनको बधाई दी. जनपद चित्रकूट के क्षेत्र रामनगर उपरौली ग्राम पंचायत के किसान मूलचंद मिश्रा के बड़े बेटे धनंजय मिश्रा ने सीजीएसई परीक्षा (संघ लोक सेवा आयोग संयुक्त भू वैज्ञानिक/भूविज्ञानी परीक्षा) पास कर भू वैज्ञानिक बने हैं. ऐसी सफलता पाने वाले धनंजय अपने गांव के पहले युवा हैं.
धनंजय मिश्रा ने इंटर तक की पढ़ाई जनपद में ही रहकर पास किया है. इसके बाद बीएससी और एमएससी प्रयागराज में किया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए वे मुंबई गए. यहां उन्होंने एमटेक किया और वहीं रहकर जॉब की तैयारी शुरू की. धनंजय मिश्रा दो भाइयों में बड़ा है. उनका छोटा भाई हर्ष मिश्रा प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहा है. मां ममता देवी मिश्रा ग्रहणी है जबकि पिता मूलचंद मिश्रा किसान है. वे गांव में ही रहकर खेती करते हैं.
हर परीक्षा की तैयारी की, विषयों को लेकर फोकस रहा
धनंजय मिश्रा ने बताया कि यह कठिन परीक्षा है जो चार चरणों में होती है. इसके लिए मैंने मेहनत की और अपनी पढ़ाई पर फोकस किया. परीक्षा के पैटर्न को समझा और उसके अनुसार विषयों का अभ्यास किया. इस परीक्षा में प्री, मेन्स पास करने के बाद इंटरव्यू होता है और उसे भी पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट भी पास करना होता है. मुझे खुशी है कि आखिरकार मुझे सफलता मिली और अब मैं देश की सेवा कर सकूंगा.
पूरे देश में 48वीं रैंक, गांव में खुशी की लहर
धनंजय मिश्रा का केंद्रीय खान मंत्रालय में जूयोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया में भू वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है उनको पूरे देश में 48वीं रैंक मिली है. धनंजय मिश्रा ने इसका श्रेय अपने पिता-माता, परिवार तथा गुरुजनों को दिया है. उनके चयन की सूचना मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. चयन के बाद पहली बार शनिवार को धनंजय अपने गांव उपरौली आने पर गांव के लोगों तथा परिजनों ने डीजे, ढोलबाजों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया. धनंजय के घर में सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, UP news, UPSC, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 19:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed