AIMIM के 4 विधायकों को RJD में शामिल करने के बाद जल्द सीमांचल दौरे पर जाएंगे तेजस्वी यादव धोखा पर दिया यह जवाब

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार देखा गया कि विपक्षी पार्टी में दूसरे दल के विधायक शामिल हुए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का वोट प्रतिशत एनडीए गठबंधन से अधिक हो गया है.

AIMIM के 4 विधायकों को RJD में शामिल करने के बाद जल्द सीमांचल दौरे पर जाएंगे तेजस्वी यादव धोखा पर दिया यह जवाब
पटना. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM  के विधायकों के आरजेडी में विलय को तेजस्वी यादव ने राजद की बड़ी जीत करार दिया है और यह दावा किया है कि सत्तारुढ़ गठबंधन से उनके महागठबंधन का वोट प्रतिशत अधिक हो गया है. उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ने विधान सभा में आरजेडी के बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने की घोषणा की जो पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमारे दल में विधायकों की सबसे अधिक संख्या राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व के कारण हुई है. उन्हीं की वजह से एआईएमआईएम के चार विधायक हमारे पास आए. तेजस्वी यादव ने एआईएमआईएम विधायकों के राजद में शामिल होने को लेकर नैतिकता पर उठ रहे सवाल पर कहा कि भविष्य कौन नहीं देखता है, हम भी भविष्य के लिए देखते हैं. पटना स्थित राजद कार्यालय में गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने  कहा कि पहली बार देखा गया कि विपक्षी पार्टी में दूसरे दल के विधायक शामिल हुए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का वोट प्रतिशत एनडीए गठबंधन से अधिक हो गया है. तेजस्वी यादव ने बताया कि वे जल्द ही सीमांचल के जिलों में अपना दौरा शुरू करने वाले हैं और सदस्यता अभियान भी शुरू करेंगे.  AIMIM विधायक अख्तरुल इमान के धोखा देने वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने किसी को धोखा नहीं दिया, धोखा तो हमें अख्तरुल इमान साहब ने दिया था जब वह राजद छोड़कर जेडीयू गए थे. बावजूद इसके हमने कभी उन्हें नहीं कहा कि उन्होंने हमें धोखा दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 11:04 IST