जैसे बेटे गुंजन को गोली मारी ठीक वैसे ही 7 साल बाद पिता गोपाल खेमका को भी मारा
Gopal Khemka Murder News: वर्ष 2018 के दिसंबर में उस दिन दोपहर करीब 12 बजे गुंजन खेमका अपनी कार में फैक्ट्री पहुंचे थे. गार्ड ने जैसे ही गेट खोला एक हेलमेट पहने बाइक सवार हमलावर ने कार की खिड़की से पिस्तौल सटाकर फायर झोंक दिया जिससे गुंजन की मौके पर ही मौत हो गई. अब इस घटना के साथ साल बाद पटना के प्रतिष्ठित व्यसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार में इस दूसरे मर्डर ने परिजनों गहरे सदमे में डाल दिया है.पुलिस की सुस्ती और बिहार में बढ़ते अपराध ने सुशासन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यही है कि क्या खेमका परिवार को कभी न्याय मिलेगा?
