बिहारी जाएंगे सरहद पार तो नजर रखेगी बिहार सरकार विदेश में काम दिलाने में नई योजना मददगार
बिहारी जाएंगे सरहद पार तो नजर रखेगी बिहार सरकार विदेश में काम दिलाने में नई योजना मददगार
विदेशों में काम करने वाले मजदूरों के लिए बिहार के श्रम विभाग ने नई पहल की है. अब ऐसे मजदूरों का रिकॉर्ड रखने के लिए समुद्रपार योजना लाई जा रही है. इसके जरिए विदेशी धरती पर काम करने वाले श्रमिकों की पूरी जानकारी रखी जाएगी.
हाइलाइट्सविदेश में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों का डेटा रखेगी बिहार सरकारहुनरमंद श्रमिकों को काम के मुताबिक वेतन मिले, इस पर भी रखेगी नजर
पटना. विदेशों में काम करने वाले मजदूरों और उनके स्थानीय परिजनों के लिए बिहार सरकार नई योजना लाने जा रही है. ‘समुद्रपार’ योजना के तहत अन्य देशों में काम करने वाले मजदूरों की निगरानी की जा सकेगी. यही नहीं मजदूरों को उनके हुनर के अनुसार विदेशो में काम ढूंढने में एक नोडल एजेंसी मदद करेगी. बिहार सरकार विदेशों में काम करने वाले बिहारी श्रमिकों के लिए नई योजना ‘समुद्रपार’ योजना जल्द लॉन्च करेगी. इसके तहत अब सरकार विदेशों में काम करने वाले श्रमिकों का पूरा बायोडाटा रखेगी. इसके साथ ही हुनर वाले श्रमिकों को उनके काम के हिसाब से उनको वेतन भी दिलाने का काम करेगी.
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा श्रम संसाधन विभाग योजना ला रही है जिसके तहत टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. इस योजना के तहत देश-विदेश में काम करने वाले श्रमिक जिनका आर्थिक और शारीरिक दोहन हो रहा है उसको रोका जा सकेगा साथ ही कंपनियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. मंत्री मिश्रा ने कहा सरकार अब अपनी नोडल एजेंसी के माध्यम से खुद मजदूरों को विदेश भेजेगी. श्रम संसाधन मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी ITI के विकास के लिए विभाग काम कर रहा है और इसके लिए टाटा टेक कंपनी से करार किया गया है. इस करार के तहत कंपनी हमारे छात्रों को विशेष स्किल्ड करेगी और छात्रों को ट्रेनिग के साथ-साथ रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा. छात्रों को कंपनी कई नए ट्रेडों में ट्रेंड करेगी और फिर उन्हें नई जानकारी दी जाएगी.
बिहार सरकार के इस योजना शुरू करने की वजह यह है कि इससे पहले विदेशों में काम करने वाले श्रमिकों के साथ धोखाधड़ी, उनके शोषण की शिकायतें मिलती रही हैं. कई बार तो काम करने बाहर गए मजदूरों के बारे में महीनों तक परिजनों को पता नहीं चल पाता कि वह कहां है और किस हाल में हैं. इसके मद्देनजर ही समुद्रपार योजना को अमल में लाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Migrant laborersFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 18:51 IST