मुझे जलील किया गया मुझे अनाथ बना दिया गया रोहिणी आचार्य का दर्द भरा आरोप
Rohini Acharya News : रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर परिवार में तनाव और अपमान का दर्द साझा किया है. मार्मिक शब्दों में रोहिणी ने दावा किया है कि उन्हें अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और यहां तक कि चप्पल उठाकर धमकाया गया-सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने “आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया” और “सच के आगे झुकने से इनकार किया”.